गावस्कर ने दी रोहित को चेतावनी, आईपीएल में खिताब जीतने का मतलब नहीं...

गावस्कर ने दी रोहित को चेतावनी, आईपीएल में खिताब जीतने का मतलब नहीं...

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले ही भारतीय टेस्ट और वनडे टीम टीम के कप्तान विराट कोहली ने कह दिया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद अपना वर्कलोड कम करने के लिए टी20 टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. इस तरह जैसे ही टीम इंडिया टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद बाहर हुई तो आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को नया कप्तान बना दिया है. इस तरह रोहित के कप्तान बनने के फैसले को जहां सभी सभी क्रिकेट पंडित और दिग्गजों ने सराहा. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में रोहित को चेताया भी है. उनका मानना है कि आईपीएल जैसे फ्रेंचाईजी टूर्नामेंट में पांच खिताब तो आपने हासिल कर लिए लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंसफलता की यह गारंटी नहीं देते हैं.

रोहित ने कप्तानी में नहीं किया निराश 
बता दें कि कोहली जब कप्तान थे तो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर रोहित उपकप्तानी करते थे और जब भी उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला. उन्होंने कभी निराश नहीं किया. बिना कोहली के रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी करते हुए भी कई मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाई है. जिसमें निदहास ट्रॉफी और एशिया कप 2018 भी शामिल है. इसके अलावा रोहित की बेजोड़ कप्तानी का नमूना आईपीएल में भी देखने को मिला. क्योंकि वह अपनी फ्रेंचाईजी टीम मुंबई इंडियंस को बतौर कप्तान पांच बार आईपीएल ख़िताब भी जिता चुके हैं. इस तरह वो दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के सबसे सफल कप्तानो में से एक हैं.