इंग्‍लैंड में जो किया उसके बाद ईशांत को एक और टेस्‍ट कैसे मिल गया? दिग्‍गज गेंदबाज ने चयन पर उठाए सवाल

इंग्‍लैंड में जो किया उसके बाद ईशांत को एक और टेस्‍ट कैसे मिल गया? दिग्‍गज गेंदबाज ने चयन पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को एक भी विकेट नहीं मिला. दोनों पारियों में ईशांत विकेटों के लिए तरस गए. अगर उन्हें एक भी विकेट मिल जाता तो वो बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कुछ साल पहले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के पेस अटैक का सबसे अहम गेंदबाज माना जाता था लेकिन आज ईशांत अपने सुनहरे फॉर्म की तलाश में हैं. करियर की शुरुआत के अपने डेब्यू टेस्ट में ईशांत ने 5 विकेट लिए थे और सिडनी के मैदान पर धांसू गेंदबाजी की थी. लेकिन अब ईशांत के आउट ऑफ फॉर्म होने से इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व पेसर ने सवाल उठा दिए हैं और कहा है कि इस खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं बनती है.


सिराज को लाओ टीम में
ईशांत के पिछले कुछ बेस्ट प्रदर्शन को अगर बाहर कर दें तो वो विकेट लेने में जूझते दिखे हैं लेकिन वहीं अगर हम दूसरे पेसर्स की बात करें इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टीव हार्मिसन ने ईशांत की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं. स्टीव हार्मिसन ने कहा है कि, मैं हैरान हूं कि ईशांत को एक और टेस्ट खेलने का मौका मिला. मैं यहां ईशांत के बदले टीम में मोहम्मद सिराज को देखता हूं. सिराज को मुंबई टेस्ट में शामिल किया जाना चाहिए.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशांत शर्मा ने कुल तीन विकेट झटके थे. उन्होंने ये विकेट्स पहले इनिेंग्स में लिए थे जबकि दूसरे इनिंग्स में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. वहीं अगले टेस्ट यानी की लॉर्ड्स के मैदान पर ईशांत ने तीन और दो विकेट झटके थे. जबकि लीड्स में भारत को हार मिली थी तो वहीं ईशांत को एक बार फिर विकेट नहीं मिला था. ऐसे में पिछले दो टेस्ट मैचों में ईशांत को एक भी विकेट नहीं मिला है.


न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा ने पहली पारी में कुल 15 ओवर फेंके जहां उन्हें 35 रन पड़े. इस दौरान उनका इकॉनमी 2.30 का था लेकिन इस बीच उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. जबकि दूसरी पारी में ईशांत को कुछ उम्मीद थी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. दूसरी पारी में ईशांत ने कुल 7 ओवर फेंके जहां उन्हें 2.90 की इकॉनमी के साथ कुल 20 रन पड़े लेकिन इस बार भी उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया. यानी की कुल 22 ओवरों में ईशांत एक भी विकेट लेने में असफल रहे.