नई दिल्ली। भारत ने यहां न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड की पूरी टीम यहां 167 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के जरिए दिए गए 540 रनों के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम ने आज सिर्फ 43 मिनट ही बल्लेबाजी की. जयंत यादव ने आते ही कीवी बल्लेबाजों का विकेट तेजी से लेना शुरू किया और अंत में कोई भी बल्लेबाज मैच को बचाने में नाकामयाब रहा. भारत की तरफ से दूसरी पारी में जयंत यादव और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. जयंत ने 14 ओवर फेंके और 49 रन देकर 4 अहम विकेट लिए. वहीं अश्विन ने भी 22.3 ओवरों में 34 रन देकर कुल 4 विकेट लिए जबकि एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया. बता दें कि इस जीत के साथ भारत ने घर पर 14वीं टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत साल 2013 में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. वहीं न्यूजीलैंड का भारत को 33 सालों से हराने का सपना अब और बढ़ दिया है. ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा था ऐसे में अब टीम इंडिया ने अपनी टूर्नामेंट में अपनी फाइनल हार का आखिरकार बदला ले लिया है.
कप्तान का कारनामा
विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने घर पर अब तक 11 टेस्ट सीरीज खेली है और सभी में टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ये लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत है जो उसने घर पर हासिल की है. भारत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 टेस्ट सीरीज खेल चुका है. जिसमें उसे 10 में जीत और 2 में हार मिली है.
मात्र 11 ओवर में टीम इंडिया ने कर दिया कमाल
न्यूजीलैंड ने आज 45 ओवर के बाद खेलना शुरू किया. टीम 140 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. टीम को भरोसा था कि आज लंच तक टीम के बल्लेबाज क्रीज पर डटे रहेंगे लेकिन 51वें ओवर में ही ये भरोसा टूट गया जब जयंत यादव ने रचिन रवींद्रा को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सेशन की शुरुआत से ही जयंत यादव कीवी बल्लेबाजों पर हावी दिख रहे थे और 53वें ओवर में उन्होंने कमाल ही कर दिया जब उन्होंने जैसीसन और साउदी को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड की टीम 165 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी. 55वें ओवर की पहली गेंद पर एक बार फिर कमाल देखने को मिला और इस बार जयंत ने समरविल को अपना शिकार बनाया. उन्हें मात्र 1 रन पर पवेलियन जाना पड़ा. अंत में बचा हुआ काम अश्विन ने किया जब उन्होंने सेट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को 44 रनों पर विदा कर दिए. इस विकेट के साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर इतिहास बना दिया.
कीवी बल्लेबाजों में दिखी साझेदारी की कमी
न्यूजीलैंड की तरफ से बड़े बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे. ओपनिंग के लिए कप्तान टॉम लाथम और विल यंग क्रीज पर आए थे लेकिन दोनों बल्लेबाजों में से एक भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. वानखेड़े की पिच अब पूरी तरह स्पिनर्स की मदद करने लगी थी. ऐसे में लाथम को जहां 6 रन पर अश्विन ने पवेलियन भेजा तो वहीं विल यंग को भी 20 रनों पर अश्विन ने भी विदा किया. इसके बाद रॉस टेलर से टीम को उम्मीद थी लेकिन पहली पारी की तरह इस पारी में भी वो फेल दिखे और अश्विन की गेंद पर कैच आउट हो गए. अब क्रीज पर डैरेल मिचेल और हेनरी निकोल्स की जोड़ी मौजूद थी. दोनों बल्लेबाजों ने काफी संभलकर खेला और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. डैरेल मिचेल और हेनरी निकोल्स ने इसके बाद पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले. लेकिन इस बीच 128 के स्कोर पर मिचेल 60 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हो गए. इस बीच न्यूजीलैंड को एक और बड़ा झटका उस वक्त लगा जब टॉम ब्लंडल बिना खाता खोले 0 पर आउट हो गए. सेशन के खत्म होने के करीब तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, जहां आज सिर्फ 43 मिनट में टीम इंडिया ने बाकी के बचे बल्लेबाजों को पवेलियन भेज सीरीज पर कब्जा कर लिया.