नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट काफी रोमांचक रहा था. दोनों टीमों के बीच टेस्ट का आखिरी दिन इस बात का गवाह है कि फैंस इस फॉर्मेट को क्यों इतना पसंद करते हैं. 3 दिसंबर को पहली बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया के लिए होम टेस्ट सीरीज का फाइनल मैच एक बार सीरीज निर्णायक साबित होगा. पिछली बार साल 2017 के मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऐसा हुआ था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस न्यूजीलैंड ने कानपुर टेस्ट तो बचा लिया, ऐसे में टीम के पास अब 11 सीरीज के बाद पहली सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. लेकिन क्या इस टीम के लिए वानखेड़े की पिच, मौसम और हालात साथ दे पाएंगे. कानपुर में भारतीय स्पिनर्स ने तहलका मचा दिया था तो वहीं कीवी की तरफ से ये काम पेसर्स ने किया था. वानखेड़े की पिच हरी है ऐसे में कीवी पेसर्स के लिए ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
पहले टेस्ट का पांचवा दिन रहा था कमाल
पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था. पांचवे दिन का खेल इसलिए दिलचस्प हो गया था क्योंकि टीम इंडिया के स्पिनर्स लगातार विकेट लेकर जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन एजाज पटेल और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने भारत को अंतिम विकेट नहीं दिया और दोनों ने 8 ओवरों तक बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए. इस तरह मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. ऐसे में कल से दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है जिसमें कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है.
हरी पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
वानखेड़े की पिच की बात करें तो ये पूरी तरह हरी है. जनवरी 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले के बाद अब तक इस पिच पर कोई मैच नहीं खेला गया है. पिच पर घास ज्यादा है जिसकी कटाई कम हुई है. ऐसे में ये पिच तेज गेंदबाजों की पूरी तरह मदद कर सकती है तो वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है. टीम इंडिया भी यहां एक स्पिनर को बाहर कर एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज खिला सकती है जिसमें मोहम्मद सिराज का नाम सबसे ऊपर है. कानपुर टेस्ट की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद बताई जा रही थी लेकिन कीवी गेंदबाजों ने इसके उलट प्रदर्शन किया. ऐसे में वानखेड़े की पिच पर एक बार फिर काइल जैमीसन और टीम साउदी की आंधी देखने को मिल सकती है. वानखेड़े की पिच पर आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था जब भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से मात देकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया था.
हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 21 भारत ने जीते हैं तो वहीं 13 न्यूजीलैंड ने जबकि दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. वहीं भारत में दोनों टीमों के बीच कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं. यहां भारत ने 16 मैचों पर कब्जा किया है तो वहीं न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं जबकि दोनों में कुल 17 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. वहीं मुंबई पर दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल 5 मुकाबले हुए हैं. भारत अब तक तीन मैच जीतने में सफल रहा है तो वहीं न्यूजीलैंड को 1988 में मंबई में मिली जीत के बाद भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत का इंतजार है. ब्रेबोर्न में पहले मुकाबले में कीवी को पारी और 27 रनों से हार मिली. इसके बाद 1965 में ब्रेबोर्न पर मैच ड्रॉ हुआ था. इसके बाद कीवी टीम को इसी मैदान पर 60 रनों से हार मिली. फिर वानखेड़े में 1976 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 162 रनों से भारत को जीत मिली. लेकिन 1988 में चमत्कार हुआ और कीवीयों ने 136 रनों से ये मैच जीत लिया.
मौसम की बात करें तो फैंस के लिए यहां बुरी खबर है क्योंकि बुधवार और गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं कल भी मुंबई में बारिश के आसार हैं. ऐसे में अगर लगातार बारिश होती है तो पिच क्यूरेटर का काम काफी मुश्किल हो जाएगा. मौसम बदलने के साथ घास पर नमी आ जाएगी जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा. सुबह में पिच थोड़ी तंग करेगी लेकिन बाद में चलकर ये बैटिंग पिच हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार अब तक पिच पर रोलर नहीं चलाया गया है क्योंकि इससे ये काफी कड़ा हो जाएगा. मौसम को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि शुक्रवार तक ये और खराब होने वाला है जिससे मैच पर भी इसका असर पड़ सकता है.
क्या कहते हैं हालात
मुंबई में दिसंबर और जनवरी के महीने में बारिश के आसार होते हैं. ऐसे में 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तेज बारिश की संभावना है जो अभी भी हो रही है. आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं और यहां का अधिकतम तापमान 22 डिग्री है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक जा रहा है. बता दें कि अरब सागर और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों पर कम दबाव है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से ही सूरज निकलने के आसार हैं. लेकिन भारत और न्यूीलैंड के बीच वानखेड़े पर दूसरा टेस्ट सुबह 9:30 बजे से तभी मुमकिन हो पाएगा जब मौसम ठीक होगा.