Ind vs Nz : मुंबई में 27 साल बाद बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसके विलेन बने कोहली और पुजारा

Ind vs Nz : मुंबई में 27 साल बाद बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसके विलेन बने कोहली और पुजारा

नई दिल्ली। टीम इंडिया के टॉप आर्डर की नाकामयाबी जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में जहां अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा ने काफी निराश किया. ठीक उसके अगले टेस्ट मैच में मुंबई के मैदान में भी वही हुआ. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में जहां पुजारा का दिबा गोल रहा तो वहीं काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट के मैदान में बल्ला लेकर उतरे विराट कोहली भी बिना रन बनाए आउट होकर पवेलियन चले गए. इस तरह पिछले दो सालों से जहां शतक को तरस रहे कोहली के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला तो टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा नाम की दीवार भी ढहती नजर आ रही है. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. कोहली जहां टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड पुजारा के नाम जुड़ गया है. जबकि इसके अलावा 27 साल बाद मुंबई के मैदान में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बना, जिसके विलेन शून्य पर आउट होने के साथ कोहली और पुजारा ही बने हैं. 

 

एक ओवर के शून्य पर पवेलियन लौटे कोहली और पुजारा 
मुंबई टेस्ट के पहले दिन कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने 80 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई. मगर तभी गिल (44 रन)  के स्कोर पर पारी के 28वें ओवर में एजाज पटेल का शिकार बन बैठे. इसके बाद पारी के 30वें ओवर में एजाज फिर गेंदबाजी करने आए और उन्होंने आते ही दूसरी गेंद पर पुजारा को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जबकि इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने कोहली को एलबीडबल्यू आउट किया और वह भी शून्य पर आउट होकर पवेलियन चलते बने. जिससे टीम इंडिया एक बार फिर घरेलू मैदान में बैकफुट पर चली गई और एजाज ने टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाजों को आउट अपने जन्मस्थान मुंबई शहर के मैदान में शानदार प्रदर्शन करके उसे यादगार बना लिया.

 

पटौदी को पछाड़ आगे निकले कोहली 
इस तरह कोहली के शून्य पर आउट होते ही वह घरेलू सरजमीं पर सबसे अधिक 6 बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले 5 बार भारत के पूर्व कप्तान एमके पटौदी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए थे.

 

पुजारा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 
वहीं भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा 8वीं बार आउट हुए और इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही पुजारा अब टेस्ट क्रिकेट की पिछली लगातार 41 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं.

 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 3 पर सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज :-

8 बार - चेतेश्वर पुजारा
8 बार - दिलीप वेंगसरकर
7 बार - राहुल द्रविड़

 

मुंबई में 27 साल बाद घटी यह घटना 
इसके अलावा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ जब भारत की तरफ से खेलते हुए नंबर तीन और नंबर चार का बल्लेबाज शून्य पर आउट हुआ हो. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1951-52 में कानपुर के मैदान में भारत के नंबर तीन और नंबर चार के बल्लेबाज एक ही पारी में शून्य पर आउट हुए थे. जबकि उससे पहले 1994-95 के दौरान वेस्टइंडीज के सामने भारत के नंबर तीन और नंबर चार के बल्लेबाज मुंबई में ही शून्य पर आउट हुए थे.