Kanpur Record Book : चौथे दिन अय्यर ने बरसाए रिकॉर्ड तो साहा ने जीता दिल, साउदी-अश्विन ने रचा इतिहास

Kanpur Record Book : चौथे दिन अय्यर ने बरसाए रिकॉर्ड तो साहा ने जीता दिल, साउदी-अश्विन ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीनपार्क में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के टिम साउदी और भारत के आर अश्विन छाए रहे. वहीं बल्लेबाजी में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने ऐसा कारनामा करके दिखाया. जिसे भारत के लिए उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका. इसके साथ ही अंत में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साह ने भी चार साल बाद अर्धशतकीय पारी खेलकर हीरो वाला जज्बा दिखाया. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया और न्यूजीलैंड का एक विकेट 4 रन के स्कोर पर चटका भी दिया. जिसके चलते मैच के अंतिम दिन जहां भारत को जीत के लिए 9 विकेट तो न्यूजीलैंड को जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. खैर उस पहले नजर डालते हैं चौथे दिन बनने वाले सभी रिकॉर्ड पर एक नजर:-

अय्यर ने बरसाए रिकॉर्ड

51 रन पर भारत के पांच विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने टीम की पारी को संभालते हुए 65 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

दिलावर हुसैन
सुनील गावस्कर
श्रेयस अय्यर

 

वहीं विश्व क्रिकेट की बात करें तो डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने वाले वह 16 खिलाड़ी बने. इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल हैं.


वहीं डेब्यू करते हुए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर अय्यर ने कुल 170 रन बनाए. पहली पारी में उनके बल्ले से 105 रन तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से 65 रन आए. इस तरह डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

 

भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक रन:

187: शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
177: रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013
170 : श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर, 2021*


न्यूजीलैंड के खिलाफ हमेशा गरजा साहा का बल्ला 
साहा के टेस्ट क्रिकेट करियर में उनकी सबसे फेवरेट टीम न्यूजीलैंड है. साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक चार मैच खेले हैं और 87 की दमदार औसत के साथ वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 174 रन बना चुके हैं. जिसमें सर्वोच्च पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 रनों पर नाबाद इसी मैच की बनी. साहा की न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली पांच पारियों की बात करें तो उसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं. इस तरह साहा के करियर का सर्वाधिक टेस्ट औसत न्यूजीलैंड के खिलाफ ही है. उन्होंने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली और अपने करियर की 6वीं फिफ्टी जड़ी.  

 

हरभजन के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे अश्विन 
दिन के अंत में अश्विन ने जैसे ही विल यंग का विकेट हासिल किया उन्होंने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अश्विन के नाम अब हरभजन के बराबर 417 विकेट हो गए हैं. ऐसे में अब अगर अंतिम दिन अश्विन एक और विकेट लेते हैं तो हरभजन को पछाड़ आगे निकल जाएंगे.