मुंबई। मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को सभी चार विकेट हासिल करने के बाद अपनी जन्म स्थली पर सपने साकार होने का लुत्फ उठा रहे हैं. एजाज ने इस दौरान 29 ओवर में 73 रन खर्च चार विकेट झटके. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 221 रन बना लिए हैं.
घर में विकेट लेना सपने की तरह
एजाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सपने इसी तरह साकार होते हैं. यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास है. मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट ले सका और मुझे अपने घरेलू शहर में होने की खुशी है. वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है.’’
कोहली और पुजारा को एजाज ने शून्य पर किया चलता
भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के पटेल ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया आठ साल की उम्र में न्यूजीलैंड जा बसे एजाज ने शुभमन गिल (44) को आउट कर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी को तोड़ा. बायें हाथ के इस गेंदबाज ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा. जबकि बाद में श्रेयस अय्यर को भी अपने जला में फंसाया.