नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. फाइनल टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं और क्रीज पर शतकवीर मयंक अग्रवाल और ऋद्धिमान साहा अभी जमे हुए हैं. लेकिन दिन का सबसे बड़ा विवाद कप्तान विराट कोहली का विकेट रहा जिन्हें अंपायर ने 0 पर आउट देकर पवेलियन भेज दिया. रिप्ले देखने पर पता चला कि विराट के बल्ले से गेंद लगी थी और अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया. ऐसे में अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने भी विराट के गलत आउट होने पर हामी भर दी है.
डक पर पवेलियन लौटे विराट
चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल पहले ही शुभमन गिल और पुजारा का विकेट ले चुके थे. ऐसे में एक गेंद पर उन्होंने कोहली को भी मुसीबत में डाल दिया. अपील के बाद अंपायर ने विराट को आउट करार दे दिया लेकिन विराट ने अंपायर के फैसले को रिव्यू के लिए कह दिया. रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले से बिल्कुल करीब थी लेकिन तीसरा अंपायर इस बात को समझ नहीं पाया और इसके बाद विराट को पवेलियन लौटने के लिए कह दिया गया. लेकिन अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने साफ कर दिया है कि, कोहली के बल्ले पर गेंद लगी थी और वो आउट नहीं थे.
विटोरी ने किया विराट का समर्थन
विटोरी ने कहा कि, विराट का बल्ला गेंद से लगा था. ऐसे में साफ दिख रहा था कि वो एड्ज था. लेकिन वहां बैठे शख्स को अहम फैसला लेना होता है. यहां पर मैच रफेरी आ सकता था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी ठीक यही बात कही और कहा कि, ऑन फील्ड अंपायर गलती कर बैठता है लेकिन तीसरे अंपायर के पास इन्हें गलतियों को ठीक करने का मौका होता है. लेकिन अगर तीसरा अंपायर भी गलती कर बैठे तो आप कुछ नहीं कर सकते.