नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत वानखेड़े पर हो चुकी है. टीम के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पुजारा का फॉर्म जहां कई दिनों से सवालों के घेरे में है तो वहीं मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद उनपर अब और दबाव बढ़ने लगा है. न्यूजीलैंड के स्पनिर एजाज पटेल ने पुजारा को लेग स्टम्प पर गेंद फेंकी लेकिन तभी उन्होंने पैर का इस्तेमाल कर उसे खेलने की कोशिश की और वो एक्रॉस द लाइन खेलने के चक्कर में आउट हो गए. एजाज ने अपनी गेंद पर उनका ऑफ स्टम्प उड़ा दिया. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने इसपर अपनी राय दी है.
10वीं बार हुए डक आउट
बता दें कि पुजारा टेस्ट क्रिकेट अब 10वीं बार डक आउट हो चुके हैं. घर पर उनके साथ चौथी बार ऐसा हुआ है जबकि एक साल में दूसरी बार. ऐसे में अब संजय बांगर ने कहा है कि, एजाज पटेल की गेंद पर पुजारा टर्न के विरुद्ध खेलना चाहते थे. एजाज यहां फुल लेंथ डिलीवरी फेंक रहे थे जिसे ड्राइव किया जा सकता था लेकिन पुजारा ने आगे बढ़कर अपने आप को वहीं रोक दिया जिसके कारण वो आउट हो गए. यहां उन्होंने दो गलती की, पहली टर्न के विरुद्ध खेला और दूसरा आगे बढ़े.
41 पारी में एक भी शतक नहीं
हर मैच के साथ पुजारा के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब तक 41 पारी में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. आखिरी बार उनके बल्ले से शतक 3 जनवरी 2019 में आया था. उनका एवरेज भी अब धीरे धीरे नीचे जा रहा है जहां ये 44.26 का हो चुका है. आज के मैच में आउट होने के साथ उन्होंने अपने नाम एक अजीब रिकॉर्ड कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसमें उन्होंने राहुल द्रविड़ और दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया है जो 8 बार 0 पर पवेलियन लौट चुके हैं.