राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्‍टाफ का आज हो सकता है ऐलान, इन तीन नामों पर लगेगी मुहर?

राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्‍टाफ का आज हो सकता है ऐलान, इन तीन नामों पर लगेगी मुहर?

नई दिल्‍ली. दिग्‍गज बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्‍त कर दिया गया है और अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि उनके काचिंग स्‍टाफ में किन नामों को शुमार किया जा सकता है. हालांकि अब इसे लेकर भी जल्‍द ही पर्दा हट सकता है. इस मामले से जुड़े सूत्रों ने स्‍पोटर्स तक को बताया है कि टीम इंडिया के कोचिंग स्‍टाफ का ऐलान आज गुरुवार शाम या फिर शुक्रवार तक किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो गेंदबाजी कोच के लिए पारस महाम्‍ब्रे के नाम पर सहमति बन चुके हैं. पारस अंडर-19 क्रिकेट टीम के तत्‍कालीन कोच राहुल द्रविड़ के साथ गेंदबाजी कोच की जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं. वहीं फील्डिंग कोच के लिए टी. दिलीप के नाम को फाइनल किया जा सकता है. दिलीप हैदराबाद रणजी टीम के कोच भी रह चुके हैं और द्रविड़ के साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी का भी हिस्‍सा रहे हैं. रवि शास्‍त्री के कोचिंग कार्यकाल में फील्डिंग कोच की जिम्‍मेदारी आर. श्रीधर ने संभाली थी जबकि गेंदबाजी कोच भरत अरुण थे. वहीं बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ नए हेड कोच द्रविड़ के साथ भी अपनी अगली पारी जारी रख सकते हैं.

महाम्‍ब्रे 1996 से 1998 के बीच भारत के लिये दो टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने मुंबई के लिये 91 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 284 विकेट लिये हैं. वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल और बड़ौदा के कोच रह चुके हैं. उन्होंने बंगाल को रणजी फाइनल तक पहुंचाया है. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ भी रहे हैं. इसके बाद वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी के साथ जुड़ गए थे. 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय टीम के कोच भी पारस ही थे.

भारत-न्‍यूजीलैंड सीरीज से पहले मिलेंगे गेंदबाजी, बल्‍लेबाजी और फील्डिंग कोच
सूत्रों के अनुसार, टी20 वर्ल्‍ड कप और भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के बीच काफी कम वक्‍त बचा है ऐसे में कोचिंग सपोर्ट स्‍टाफ के चयन में देरी नहीं की जा सकती. यही वजह है कि नए कोचिंग स्‍टाफ का ऐलान आज या कल में हो सकता है ताकि पूरा कोचिंग स्‍टाफ नई चुनौती से पहले ही कार्यभार संभाल ले. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी कैंप में शामिल होने से पहले नए कोचिंग स्‍टाफ के साथ मीटिंग कर सकते हैं.