रोहित शर्मा ने बनाया 50 और 150 छक्‍कों का अनूठा रिकॉर्ड, इस लिस्‍ट में गेल कहीं नहीं

रोहित शर्मा ने बनाया 50 और 150 छक्‍कों का अनूठा रिकॉर्ड, इस लिस्‍ट में गेल कहीं नहीं

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में एक बार फिर रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है. रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में क्रीज पर आते ही रोहित का बल्ला बोलने लगा और बोल्ट की तीसरी और चौथी गेंद पर ही उन्होंने चौका जड़ दिया. इसके बाद दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर एक बार फिर बोल्ट को उन्होंने बाउंड्री पार मारा लेकिन इस बार गेंद छक्के के लिए गई. ऐसे में 27 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. 50 रनों के स्कोर को पार करते ही वो मैच में कुल 3 छक्के लगाकर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे. छक्के और 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.


सबसे ज्यादा 50+ स्कोर और 150 छक्के
रोहित शर्मा ने अब विराट कोहली को एक और मामले में भी पीछे छोड़ दिया है. आज के मैच में उन्होंने अपना अर्धशतक बनाते ही सबसे ज्यादा 50+ रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने ये कारनामा 30 मैचों में किया है. वहीं टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्कों की बात करें तो रोहित पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे कर लिए हैं. वहीं विश्व लेवल पर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ही फिलहाल 161 छक्कों के साथ सबसे ऊपर हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर 150 छ्क्कों के साथ रोहित और तीसरे नंबर पर 124 छक्कों के साथ क्रिस गेल हैं.