नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर टी20 में टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 40 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड के लिए भी चुना गया. हालांकि मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारत के पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. सूर्य ने ये भी बताया कि कैसे कोहली ने उन्हें खिलाने के लिए अपनी जगह भी कुर्बान कर दी. सूयर्कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की अहम साझेदारी की थी.
विराट ने अपनी जगह मुझे बल्लेबाजी के लिए भेजा
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ अनफिट होने के चलते मैं मैच नहीं खेला सका तब काफी निराश था. मैं टी20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और तब विराट आगे आए. मुझे याद है कि इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में भी उन्होंने अपनी जगह का बलिदान देकर मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. तब विराट खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए गए थे. यादव ने साथ ही कहा, ऐसा ही टी20 वर्ल्ड कप में हुआ. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं वर्ल्डकप मैच का अनुभव हासिल करना चाहता हूं. ये काफी अच्छा रवैया था और मैंने उस मैच में नाबाद लौटकर आने का भी लुत्फ उठाया.
किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश हूं
सूर्यकुमार यादव ने साथ ही ये भी कहा कि उन्हें किसी खास जगह पर बल्लेबाजी करने की कोई इच्छा नहीं है. बल्कि वह जिस भी नंबर पर खेलने जाएं वहां अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करना चाहते हैं. सूर्यकुमार ने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं किसी खास नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं. मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश हूं. मैं अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से पिछले तीन साल से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मेरे लिए ये कुछ अलग नहीं है. मैं बस मैदान पर उतरकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहता हूं जैसा कि मैं नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान करता हूं. पिछले दो-तीन साल से मैं यही प्रक्रिया अपना रहा हूं. मैंने कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की. मैं मैदान पर उतरकर अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहता हूं.

