IPL में 11.50 करोड़ रुपए में बिकने वाला ऑलराउंडर टीम इंडिया में नहीं शामिल, वीडियो डालकर अब सेलेक्टर्स पर साधा निशाना

IPL में 11.50 करोड़ रुपए में बिकने वाला ऑलराउंडर टीम इंडिया में नहीं शामिल, वीडियो डालकर अब सेलेक्टर्स पर साधा निशाना

नई दिल्ली। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट को बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नजरअंदाज किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जो घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, उन्हें न तो दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारत 'ए' टीम में शामिल किया गया था और न ही अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की टी20 इंटरनेशनल या टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. शुक्रवार दोपहर को, उन्होंने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का एक वीडियो पोस्ट किया और ट्विटर पर फैंस के लिए एक चर्चा का विषय बना दिया जहां अब फैंस उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से कर रहे हैं.


उनादकट, जो सैयद मुश्ताक में 2021 में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों में 58 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने मोहम्मद सिराज के खिलाफ तीन छक्के और छह चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कैप्शन के तौर पर उन्होंने लिखा कि, एक और पेस गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता है. वीडियो को देखते ही फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए जिसमें सभी उनकी तारीफ करने लगे. इसके बाद कई ने सेलेक्टर्स पर भी सवाल उठाया कि, आखिर उनादकट को टीम में जगह क्यों नहीं मिलती. एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि, उनादकट हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं.


आईपीएल में लगातार मिली है बड़ी रकम
उनादकट के आईपीएल नीलामी की बात करें तो साल 2011 में उन्हें कोलकाता ने 1.15 करोड़, साल 2012 में 1.15 करोड़ और फिर साल 2013 में बैंगलोर के लिए 2.41 करोड़ मिले. इसके बाद दिल्ली के लिए 2014 और 15 में 2.80 करोड़ और 1.10 करोड़ में बिके. साल 2016 में एक बार फिर वो कोलकाता में गए और 1.60 करोड़ में बिके तो वहीं साल 2017 में पुणे ने 30 लाख में लिया. लेकिन साल 2018 उनके लिए सबसे बड़ा साल था जहां वो 11.50 करोड़ में राजस्थान की टीम में गए. इसके बाद उन्हें राजस्थान ने एक बार फिर साल 2019 में 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा.


बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का टेस्ट और टी20 के लिए ऐलान हो चुका है. ऐसे में टेस्ट में रहाणे को कप्तान और पुजारा को उप- कप्तान बनाया गया है तो वहीं टी20 में रोहित शर्मा को कप्तान और केएल राहुल को उप- कप्तान बनाया गया है.