न्‍यूजीलैंड टीम में शामिल 'मुंबई का ये खिलाड़ी' बना टीम इंडिया का काल, चार विकेट लेकर किया चित

न्‍यूजीलैंड टीम में शामिल 'मुंबई का ये खिलाड़ी' बना टीम इंडिया का काल, चार विकेट लेकर किया चित

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय मूल के न्यूजीलैंड स्पिनर एजाज पटेल टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए. जबकि दूसरी तरफ अपने जन्मस्थान मुंबई के ही मैदान में करियर का पहला टेस्ट मैच खेलते हुए एजाज ने इसे यादगार भी बना लिया. एजाज जब मुंबई की पिच पर गेंदबाजी कर रहे थे. उस समय ऐसा लग रहा था जैसे कि उनका इस पिच से जन्मों का नाता है और वह इस पिच से काफी अच्छी तरह वाकिफ है. एजाज ने अपने स्पेल में टीम इंडिया टॉप चार दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर पहला दिन अपनी टीम न्यूजीलैंड के नाम कर दिया.

 

लंच तक नहीं हुआ खेल 
मुंबई के मैदान में बारिश के कारण गीले पड़े मैदान के कारण पहले सेशन का खेल नहीं हो सका. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर साफ़ मौसम देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने शानदार शॉट्स लगाने शुरू किए. इसका नतीजा यह रहा कि दोनों ने भारत को 80 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. मगर पारी के 28वें ओवर से एजाज का ऐसा जादू चला जिसके आगे भारतीय बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए. एजाज ने पहले पारी के 28वें ओवर में शुभमन गिल को 44 रन पर चलता किया. गिल को एक गेंद पहले जीवनदान मिला था लेकिन उसके बाद अगली गेंद पर वह फिर से चलते बने.

 

कोहली और पुजारा को शून्य पर किया आउट 
गिल को आउट करने के बाद पारी के 30वें ओवर में एजाज एक बार फिर गेंदबाजी करने आए. उनके सामने चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे. पहली गेंद खेलने के बाद एजाज की दूसरी गेंद पर पुजारा ने आगे बढ़कर चहल कदमी की और इसका खामियाजा उन्हें अपने विकेट गंवाने के रूप में भुगतना पड़ा. पुजारा पारी में 5 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. इस तरह एजाज की दूसरी गेंद पर पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर एजाज ने उन्हें भी शून्य पर एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस तरह एक ही ओवर में दो विकेट लेकर एजाज ने न सिर्फ मैच में न्यूजीलैंड की वापसी कराई बल्कि टीम इंडिया को बैकफुट पर भी धकेल दिया.

 

अय्यर को भी फंसाया अपने जाल में 
भारत का स्कोर 80 रन ही तीन विकेट होने के बाद क्रीज पर मुंबई के लोकल बॉय श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए. अय्यर सलामी बल्लेबाज मयंक के साथ 80 रनों की साझेदारी निभा चुके थे. ऐसा लग रहा था कि ये दोनों भारत को शुरुआती झटकों से उबार देंगे. मगर एक बार फिर काल बनकर एजाज पटेल सामने आ गए. एजाज ने इस बार पारी के 48वें ओवर में अय्यर को अपने जाल में फंसाया और इस साझेदारी को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया. डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर अपने घरेलू मैदान मुंबई में टेस्ट करियर की पहली पारी में सिर्फ 18 रन ही बना सके. इस तरह एजाज मुंबई के अपने घरेलू मैदान में कहर बनकर टूटे और उन्होंने 29 ओवर के स्पेल में चार विकेट चटकाए. जबकि पहले दिन के अंत तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए और क्रीज पर शतक लगाकर मयंक अग्रवाल 120 रन नाबाद और रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर टिके हुए हैं.

 

मुंबई में जन्म लेकर मुंबई में ही भारत के खिलाफ खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने एजाज 
बता दें कि एजाज पटेल का जन्म 1988 में मुंबई में ही हुआ था. पटेल का परिवार साल 1996 में न्यूजीलैंड में जाकर बस गया था. पटेल अपने जन्म स्थान मुंबई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डगलस जार्डी का भी नाम आता है. वह भी मुंबई में पैदा हुए थे और भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए खेलते हुए मुंबई के मैदान में 1933 में टेस्ट मैच खेला था. यह भारतीय सरजमीं पर खेला गया पहला और ऐतिहासिक टेस्ट मैच भी था. वहीं एजाज की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए 10 टेस्ट मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं.