नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है तो वहीं दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाना है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन इस बीच कई बल्लेबाज ऐसे थे जिनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में लिस्ट में पहला नाम कप्तान अजिंक्य रहाणे का ही है. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली वापसी कर रहे हैं, ऐसे में रहाणे के फॉर्म को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया है जिसमें अब भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश का भी नाम शामिल हो चुका है.
बस बहुत हो गया
डोडा गणेश ने ट्विटर के जरिए रहाणे को निशाना बनाया. डोडा को पता था कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रहाणे का समर्थन किया है, लेकिन इसके बाद डोडा ने रहाणे को नहीं छोड़ा अब उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठाए हैं. डोडा ने कहा है कि, एक टेल एंडर भी 15-20 पारियों में 50 रन बना देता है. बस अब बहुत हो गया है.
द्रविड़ ने किया था रहाणे का समर्थन
पहले टेस्ट का 5वां दिन खत्म होने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रहाणे का समर्थन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, रहाणे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उन्होंने पहले के मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. बस कुछ समय की बात है और ये खिलाड़ी जल्द ही वापसी करेगा. इसिलए चिंता की जरूरत नहीं है, जाहिर है फैंस को उनसे ज्यादा रनों की उम्मीद है. बता दें कि रहाणे पिछले काफी समय से अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में कानपुर टेस्ट भी उनके लिए खास नहीं रहा था. रहाणे ने पहले इनिंग्स में जहां 35 तो वहीं दूसरे इनिंग्स में 4 रन की पारी खेली थी. कई फैंस का ये भी कहना है कि, विराट कोहली की नामौजूदगी में राहणे को कानपुर टेस्ट में मौका मिला था.
रहाणे को आराम दो
पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने आउट ऑफ फॉर्म रहाणे को लेकर कहा है कि उन्हें अगले मैच के लिए आराम दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, मुझे पता है कि रहाणे पिछले मैच में कप्तान थे लेकिन उन्हें आराम मिलना चाहिए. वहीं अगर साहा अगले मैच में नहीं खेलते हैं तो भरत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.