नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में हाल ही में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली की किस्मत नहीं बदली. इसका नतीजा यह रहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में वह बिना रन बनाए विवादित तरीके से आउट हुए. अंपायर के फैसले से कोहली और कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी ने निराशा जताई. जबकि चार गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट होने के साथ ही वह काफी निराश दिखे और आउट दिए जाने के बाद मैदानी अंपायर नितिन मेनन से बात भी करते नजर आए. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और आउट होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
कोहली के बल्ले का लगा था अंदरूनी किनारा
दरअसल, टीम इंडिया को पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (44) और उसके ठीक दो ओवर बाद यानि 30वें ओवर में एजाज पटेल की दूसरी गेंद पर आगे बढ़कर शॉट मारने के चक्कर में पुजारा भी शून्य पर आउट हो गए. पुजारा के जाते ही कप्तान कोहली काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट के मैदान में दिखाई दिए और इसी ओवर की अंतिम जबकि अपनी चौथी गेंद पर उन्हें एजाज पटेल ने शून्य पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया. एजाज की अंतिम गेंद जैसे ही कोहली के पैड पर लगी मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें तुरंत आउट दे दिया. जिसके बाद कोहली ने रिव्यू लिया क्योंकि उन्हें लगा था कि गेंद ने पैड पर लगने से पहले बल्ले का भी अंदरूनी किनारा लिया है.
इस तरह हुआ विवाद
रिव्यू में देखने पर पता चला कि काफी क्लोस कॉल थी और गेंद लगभग एक ही समय पर बल्ले के अंदरूनी भाग और कोहली के पैड पर टकराती नजर आ रही थी. जिसकी हरकत स्निको मीटर में दिखाई दी. लेकिन रिव्यू में यह पूरी तरह से साफ़ नहीं हो सका कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं. अगर गेंद बल्ले से लगी होती तो कोहली नॉटआउट रहते. लेकिन बाद में देखने पर पता लगा कि गेंद पहले बल्ले के संपर्क में आई और उसके बाद पैड से भी टकराई. मगर थर्ड अंपायर ने कहा कि गेंद के बल्ले पर लगने के पुख्ता सबूत नजर नहीं आ रहे हैं. इस तरह संदेह की स्थिति में मैदानी अंपायर के फैसले को कायम रखा गया और कोहली को आउट करार दे दिया गया. गेंद की बॉल ट्रेकिंग को नहीं देखा गया क्योंकि अंपायर को भरोसा था कि गेंद मिडल स्टंप की लाइन में गिरकर विकेट को लग रही थी. बाद में यह जब देखा गया था तो ठीक वैसा ही था. इस तरह गेंद के मिडिल स्टंप पर हिट करने के चलते कोहली को आउट करार दिया गया और वह नाखुश नजर आए. आउट दिए जाने पर कोहली ने अंपायर से बात भी कि लेकिन नतीज नहीं बदल सका. जिसके बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर नियम बदलने की भी मांग रख दी है कि जब साफ़-साफ़ दिख रहा है कि गेंद ने कोहली के बल्ले का किनारा लिया है तो संदेह की स्थिति में फैसला बल्लेबाज के पक्ष में होना चाहिए.
ड्रेसिंग रूम में मुस्कुराते नजर आए कोहली
इस तरह विवादित तौर पर कोहली को शून्य पर आउट दिए जाने से न सिर्फ कप्तान कोहली बल्कि ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच द्रविड़ भी काफी हैरान दिखे. हालांकि बाद में जब कोहली ने ड्रेसिंग रूम में जाकर इसका रिप्ले देखा तो वह मुस्कुराते हुए भी नजर आए. वहीं मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बाजी चुनने के बाद भारत ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और मुंबई लोकल बॉय श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद टिके हुए थे.