क्यों बारिश से होगा कीवी टीम को फायदा, न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने दिया ये तर्क

क्यों बारिश से होगा कीवी टीम को फायदा, न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने दिया ये तर्क

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि यहां तापमान गिरने और लंबे समय तक कवर बिछे होने से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी. साउदी ने पिछले टेस्ट में कानपुर की सपाट पिच पर भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था. ऐसी संभावना है कि वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में नील वेगनेर को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया जाये . साउदी ने हालांकि इसका कोई ठोस जवाब नहीं दिया.


हमारे गेंदबाजों को मिलेगी मदद
यह पूछने पर कि भारी बारिश के कारण पिच से गेंदबाजों को कितनी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा,‘‘ कुछ कहा नहीं जा सकता . हमें इंतजार करना होगा.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें इसके अनुकूल ढलना होगा. कवर बिछे होने से स्विंग मिल सकती है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट काफी समय से कवर के नीचे हैं. देखते हैं कि कल कैसा रहता है. उम्मीद है कि गैरी और केन इसका मुआयना करेंगे. यह अलग तरह की चुनौती है लेकिन विकेट कैसा भी हो, हमें उसके अनुकूल ढलना होगा.’’

वैगनेर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘ केन और गैरी अगले 24 घंटे में इस पर फैसला लेंगे. दोपहर में विकेट को देखकर और मौसम के अनुसार ही फैसला लिया जायेगा.’’ साउदी ने कहा कि मुंबई टेस्ट उनकी टीम के लिये नयी चुनौती होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ कानपुर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अब वह बीत चुका है . अब हमें नयी चुनौती का सामना करना है.’’


मिडल ऑर्डर पर है भरोसा
साउदी ने टीम के मिडल ऑर्डर को लेकर कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मिडल ऑर्डर कोई चिंता का विषय है. रॉस टेलर अनुभवी है. टीम के कई खिलाड़ियों ने इस तरह के कंडीशन पर नहीं खेला है. सभी क्वालिटी प्लेयर्स हैं और अब तक वो अपना दम दिखा चुके हैं. साउदी ने बताया कि, एक बात जिसपर हर कीवी खिलाड़ी गर्व कर रहा है वो ये है कि, सभी ने स्पिनर्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत के पास क्वालिटी स्पिन अटैक हैं और हमें आनेवाले कुछ दिनों में उनके खिलाफ बेहतर खेल दिखाना है.