टीम इंडिया के स्टार बैटर अभिषेक शर्मा ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. अभिषेक शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के पहले ऐसे बैटर बन गए हैं जिन्होंने 8 फिफ्टी 25 या उससे कम गेंदों पर बनाई है. 25 साल के बैटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर के मैदान पर पहले टी20 में ओपनिंग की और सिर्फ 22 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी कर ली. अभिषेक ने 35 गेंदों पर 84 रन ठोके और आउट हो गए.
टी20 में 25 या उससे गेंदों पर फिफ्टी
8- अभिषेक शर्मा- भारत
7- फिल सॉल्ट- इंग्लैंड
7- सूर्यकुमार यादव- भारत
7- एविन लुईस- वेस्ट इंडीज
अभिषेक शर्मा ने 20 ओवर फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी ठोकी है. 22 गेंदों पर फिफ्टी ठोकने वाले वो पहले भारतीय बैटर बन गए हैं. उन्होंने केएल राहुल और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित और केएल ने 23 गेंदों पर साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी बनाई थी.
टी20 में 5000 रन पूरे
अभिषेक ने इसी के साथ टी20 में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. इस तरह वो ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बैटर बने हैं जिन्होंने सबसे कम गेंदों में ये कारनामा किया है. अभिषेक को 5000 रन के क्लब में शामिल होने के लिए 82 रन की जरूरत थी. ऐसे में अभिषेक ने 2898 गेंदों पर 5000 रन पूरे कर लिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम था जिन्होंने 2942 गेंदों पर 5000 रन पूरे किए थे.

