दुनिया के नंबर एक T20I बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को भारत के लिए T20I में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया है. गुवाहाटी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे T20I मैच में अभिषेक को 14 गेंदों में 50 रन पूरे किए. हालांकि वह अपने ही गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. न्यूजीलैंड के दिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर जैकब डफी को छक्का मारकर अभिषेक ने अर्धशतक पूरा किया.
युवराज का रिकॉर्ड नामुमकिन से ज़्यादा
अभिषेक ने दूसरे टी20 मैच में 20 गेंदों में नॉटआउट 68 रन की पारी खेलकर भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने इस दौरान कुल सात चौके और पांच छक्के लगाए. भारत की जीत के बाद युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर अभिषेक ने कहा कि यह किसी के लिए भी नामुमकिन से ज़्यादा है, लेकिन फिर भी कुछ कह नहीं सकते. कोई भी बल्लेबाज ऐसा कर सकता है, क्योंकि मुझे लगता है कि इस सीरीज में भी सभी बल्लेबाज बहुत अच्छा खेल रहे हैं और आगे भी मजा आने वाला है.अभिषेक युवराज सिंह के काफी करीब हैं. उनकी सफलता में युवी का बहुत बड़ा हाथ रहा. वो उनके मेंटॉर भी हैं. युवराज अभिषेक को हमेशा गाइड करते रहते हैं.

