साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग से होने वाली थी छुट्टी, इस धुरंधर से किया गया था संपर्क!

साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग से होने वाली थी छुट्टी, इस धुरंधर से किया गया था संपर्क!
गौतम गंभीर जुलाई 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. (Photo: Getty)

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने जुलाई 2025 में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था.

गौतम गंभीर के हेड कोच रहते भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

भारतीय टीम को WTC 2025-27 में अभी तीन टेस्ट सीरीज खेलनी है.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार के बाद टेस्ट टीम से हटाने पर हलचल हुई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया की 2-0 से हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वीवीएस लक्ष्मण से बात की थी. यह बातचीत अनाधिकारिक तौर पर हुई थी. लक्ष्मण से पूछा गया था कि क्या वह लाल गेंद क्रिकेट में भारतीय टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं. लेकिन वहां से हामी नहीं आने के बाद बात आगे नहीं बढ़ी.

गंभीर जुलाई 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. उनके कार्यकाल में भारत का वनडे और टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन टेस्ट में निराशा मिली है. गंभीर के हेड कोच रहते भारतीय टीम घर पर दो टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है. इसके तहत न्यूजीलैंड से 3-0 और साउथ अफ्रीका से 2-0 से मात मिली. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 2-2 की बराबरी के साथ लौटी थी.

लक्ष्मण CoE हेड के रूप में खुश

 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साउथ अफ्रीका सीरीज के नतीजे के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक बड़े नाम ने लक्ष्मण से संपर्क किया था. लेकिन इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड के रूप में खुश हैं. 

गंभीर की टेस्ट कोच की कुर्सी कैसे बचेगी?

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ट कोच के रूप में गंभीर को बनाए रखने पर अभी फैसला हुआ नहीं है. सोचविचार किया जा रहा है. एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से पीटीआई ने लिखा है, गंभीर को भारतीय क्रिकेट में मजबूत समर्थन है. अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचा लेता है या फाइनल तक पहुंच जाता है तब उनका कार्यकाल जारी रहेगा. हालांकि यह देखना रोचक होगा कि क्या गंभीर टेस्ट में भी जारी रहेंगे. उनके पक्ष में यह बात जाती है कि लक्ष्मण की कोचिंग में रुचि नहीं है और उनके अलावा ज्यादा विकल्प बचते नहीं है.