गंभीर-अगरकर युग में टीम इंडिया के 7 चौंकाने वाले सेलेक्शन, अचानक दिया मौका फिर भुलाया, 6 अब हैं गायब

गंभीर-अगरकर युग में टीम इंडिया के 7 चौंकाने वाले सेलेक्शन, अचानक दिया मौका फिर भुलाया, 6 अब हैं गायब
रियान पराग 2024 में टीम इंडिया में आए थे लेकिन उसके बाद से दोबारा जगह नहीं बना पाए.

Story Highlights:

भारतीय सेलेक्टर्स ने पिछले डेढ़ साल के दौरान कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं.

आयुष बडोनी से पहले भी कई खिलाड़ी अचानक से टीम इंडिया का हिस्सा बने थे.

आयुष बडोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में शामिल किया. उन्हें वाशिंगटन सुंदर की जगह चुना गया जो पसलियों में चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए. दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले आयुष बडोनी पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. सेलेक्टर्स का फैसला चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि बडोनी का लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा कोई हाहाकारी रिकॉर्ड नहीं है. फिर भी उन्हें चुना गया है. कहा जा रहा है कि बॉलिंग करने की क्षमता के चलते उन्हें मौका दिया गया.

अजीत अगरकर के सेलेक्शन कमिटी का प्रमुख बनने और गौतम गंभीर के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद से यह सातवां चौंकाने वाला सेलेक्शन है. जुलाई 2024 से लेकर अभी तक ये फैसले लिए गए हैं. गंभीर ने जुलाई 2024 में टीम इंडिया के कोच का पद संभाला था. बडोनी से पहले तक जो छह खिलाड़ी अचानक से चुने गए वे बाद में टीम इंडिया के साथ दिखे तक नहीं. वे फिर से घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं. जानिए कौन-कौन ऐसे खिलाड़ी हैं.

रियान पराग
असम से आने वाले इस क्रिकेटर को जुलाई 2024 में पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली. वे जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में गई टीम इंडिया का हिस्सा थे. वहां टी20 इंटरनेशनल डेब्यू के बाद अगस्त में श्रीलंका में वनडे में कदम रखा. इसके बाद वे चोट के चलते खेल से दूर हुए. मगर 2024 के बाद से रियान पराग दोबारा से भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं. उनके नाम अभी तक एक वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मैच हैं.

यश दयाल
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की कहानी तो दिलचस्प है. वे पहले भारतीय टी20 टीम के साथ साउथ अफ्रीका गए. मगर यश दयाल को खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें वहां से फिर ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया. जहां इंडिया ए में रिप्लेसमेंट गेंदबाज के तौर पर जुड़े. मगर इस सीरीज में भी बाहर ही बैठे रहे. इस तरह यश दयाल दो अलग-अलग महाद्वीपों में खेलने गए मगर खाली हाथ रहे. अब यह खिलाड़ी रेप के अलग-अलग आरोप झेल रहा है और खेल से दूर है.

तनुष कोटियन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था तब अचानक से मुंबई के इस ऑफ स्पिनर को टीम इंडिया में जगह दी गई. वे बीच सीरीज भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बने. लेकिन तनुष कोटियन को खेलने का मौका नहीं मिला. इस गेंदबाज को अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर कहा जा रहा था. लेकिन दिलचस्प बात है कि उसके बाद से तनुष कोटियन का भारत की किसी भी फॉर्मेट की स्क्वॉड में नहीं हुआ.

शाहबाज अहमद
बंगाल से आने वाले इस ऑलराउंडर को साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया में शामिल किया गया. शाहबाज अहमद ने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद बाहर हुए. 2025 की सीरीज में जब अक्षर पटेल बीमारी के चलते बाहर हुए तो इस खिलाड़ी को याद किया गया.

आयुष बडोनी
इस बल्लेबाज को सुंदर की जगह शामिल किया गया. राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे से पहले वे टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. आयुष बडोनी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं.

T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की इन दो खिलाड़ियों ने बढ़ाई चिंता, खेल से हुए दूर