टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस दौरान भारत को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान सुंदर को साइड स्ट्रेन हो गया था जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद हालांकि वो बैटिंग के लिए आए और नाबाद 7 रन बनाए लेकिन अब ये कंफर्म हो चुका है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे सुंदर?
बता दें कि इस चोट की वजह से आने वाला T20 वर्ल्ड कप काफी करीब आ गया है. ये टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू हो रहा है और भारत-श्रीलंका में खेला जाएगा. IPL 2026 भी जल्द ही शुरू होने वाला है (मार्च के अंत से). ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है.
सुंदर टीम के लिए काफी उपयोगी ऑलराउंडर हैं. भले ही वो प्लेइंग इलेवन में हमेशा शुरू से खेलने की गारंटी न हो, लेकिन टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी. टीम मैनेजमेंट अभी चल रही वनडे सीरीज के छोटे-मोटे फायदे से ज्यादा उनकी लंबे समय तक फिट रहने पर फोकस कर रहा है.
बता दें कि, सुंदर जब मैदान से बाहर गए, तो उनकी जगह नितीश रेड्डी ने सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर खेला. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच T20 मैच होने हैं, जो वर्ल्ड कप से पहले आखिरी तैयारी का काम करेंगे. टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि सभी खिलाड़ी, खासकर सुंदर, पूरी तरह फिट और फॉर्म में हों, ताकि इस बड़े इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

