डेरिल मिचेल का वनडे सीरीज में धमाका, जो अब तक कोई विदेशी बैटर नहीं कर पाया था, वो वर्ल्ड नंबर 2 ने कर दिखाया

डेरिल मिचेल का वनडे सीरीज में धमाका, जो अब तक कोई विदेशी बैटर नहीं कर पाया था, वो वर्ल्ड नंबर 2 ने कर दिखाया
शतक के बाद जश्न मनाते डेरिल मिचेल (photo: getty)

Story Highlights:

डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोक दिया है

मिचेल अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं

वर्ल्ड नंबर 2 वनडे बैटर डेरिल मिचेल के नाम अब भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड हो चुके हैं. 34 साल के खिलाड़ी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऐसा करने के लिए 128 रन की जरूरत थी. ऐसे में उन्होंने शतक ठोक और 137 रन की पारी खेल ये कमाल कर दिया. 

पूरी सीरीज में मिचेल का धमाका

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 84 रन ठोके थे. इसके बाद दूसरे वनडे में राजकोट में उन्होंने 14 जनवरी को 131 रन ठोके. और फिर सीरीज के आखिरी मैच में मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन ठोके. मिचेल को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा.

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन

डेरिल मिचेल- 3 मैच- 332 रन- न्यूजीलैंड
क्विंटन डि कॉक- 3 मैच- 342 रन- साउथ अफ्रीका
रॉय डायस- 3 मैच- 262 रन- श्रीलंका

बता दें कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ जिस बैटर के नाम सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है वो जॉर्ज बेली हैं. साल 2013 में बेली ने धोनी की टीम के खिलाफ 6 वनडे मैच खेले थे और 478 रन बनाए थे.