टीम इंडिया के स्टार पेसर हर्षित राणा उस वक्त भड़क गए जब उनसे ये पूछा गया कि क्या टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में नई गेंद से विकेट नहीं ले पा रही है. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा ने कहा कि, उन्होंने और मोहम्मद सिराज ने पहले कुछ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की और ज्यादा रन नहीं दिए.
भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने 117 रन की साझेदारी की. लेकिन राणा ने दोनों ही ओपनर्स को आउट कर दिया. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने राणा से पूछा कि, हम देख सकते हैं कि बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की गेंदबाजी में दिक्कत है. नई गेंद के साथ हम ज्यादा विकेट नहीं ले पा रहे हैं. इसके पीछे का क्या कारण है.
गुस्सा हुए राणा
राणा ने कहा कि, मुझे नहीं पता आप कौन सा क्रिकेट देख रहे हो. अगर आप आज देखो तो हम शुरुआत में विकेट नहीं ले पाए लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी की. हमने नई गेंद से ज्यादा रन नहीं दिए. और ये ऐसा ही है. अगर आपको नई गेंद से ज्यादा विकेट नहीं मिलता है तो आप फिर मिडिल में विकेट लेने पर फोकस करते हो. यही वनडे क्रिकेट है.
बता दें कि टीम इंडिया 301 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन तभी विराट कोहली 93 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम पर दबाव आ गया. हालांकि अंत में केएल राहुल ने छक्के से टीम को जीत दिला दी.

