अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की धमाकेदार बैटिंग और फिर गेंदबाजों की तगड़ी पकड़ की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के पहले टी20 में हरा दिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में जीत से आगाज किया है. मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 84 रन ठोके. वहीं रिंकू ने 20 गेंदों पर 44 रन बनाए. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया. इसके जवाब में भारत ने 238 रन ठोके लेकिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 190 रन ही बना पाई.
सूर्य- अभिषेक की साझेदारी
अभिषेक शर्मा जिस आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने उसे जारी रखा और 22 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. अभिषेक लंबे- लंबे छक्के लगा रहे थे. सूर्यकुमार यादव दूसरे छोर से उनका साथ दे रहे थे. सूर्य को देखकर लगा कि उनकी लय वापस आ चुकी है. लेकिन मिचेल सैंटनर की गेंद पर वो कैच आउट हो गए. सूर्य 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. सूर्य जब आउट हुए तब तक टीम ने 126 रन बना लिए थे.
अभिषेक शर्मा हालांकि डटे रहे अभिषेक जब आउट हुए तब टीम 149 रन तक पहुंच चुकी थी. अभिषेक ने 240 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. अभिषेक ने सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रन बनाए. इस बैटर ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. हार्दिक पंड्या ने भी तूफानी बैटिंग की और 16 गेंदों पर 25 रन ठोके. लेकिन असली कमाल रिंकू सिंह ने किया. रिंकू ने पारी को धमाकेदार अंदाज में खत्म किया. रिंकू ने सिर्फ 20 गेंदों पर 44 रन बनाए. इस बैटर ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इस तरह भारत ने 7 विकेट गंवा 238 रन ठोके.
न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने 2, काइल जैमीसन ने 2 विकेट लिए.

