न्यूजीलैंड ने आखिरकार 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक मैच जीत लिया है. सीरीज गंवाने के बाद टीम ने चौथे टी20 मुकाबले पर कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस गंवा पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 215 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवरों में 165 रन पर ढेर हो गई. भारत को 50 रन से हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साइफर्ट ने सबसे ज्यादा 62. वहीं भारत की ओर से शिवम दुबे ने 15 गेंदों पर 50 रन ठोके. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है. आखिरी मैच अभी खेला जाना है.
शिवम दुबे की 15 गेंदों पर फिफ्टी
शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेली और 23 गेंदों पर 65 रन बनाए. इस बैटर ने सिर्फ 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. लेकिन अंत में उनका साथ और कोई बैटर नहीं दे पाया. दुबे यहां नॉनस्ट्राइक पर रहते हुए ही आउट हो गए. राणा ने शॉट खेला जो हेनरी के हाथों में लगकर सीधे विकेट पर जा लगी. दुबे क्रीज से बाहर थे और वो आउट हो गए. दुबे ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. अंत में पूरी टीम ओवरों में रन ही बना पाई और 50 रन से मैच हार गई.
साइफर्ट का बल्ले से हंगामा
टिम साइफर्ट की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारतीय गेंदबाजों की बीच के ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी ने बुधवार को यहां खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 215 रन तक ही सीमित रखा. साइफर्ट (36 गेंदों पर 62 रन, सात चौके, तीन छक्के) न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. बिग बैश लीग खेलकर टीम से जुड़े साइफर्ट ने शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए और अर्शदीप सिंह के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े, हालांकि इनमें से दो बल्ले के किनारे से लगकर गईं. अगले ओवर में उन्होंने हर्षित राणा को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर अपनी ताकत और टाइमिंग का प्रदर्शन किया.
भारतीय गेंदबाजों की हुई पिटाई
इसके बाद राणा के अगले ओवर में साइफर्ट ने लगातार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया और फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद को साइट-स्क्रीन के ऊपर भेजकर एक और छक्का जमाया. न्यूजीलैंड ने चौथे ओवर में 50 रन पूरे कर लिए और पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 71 रन था. साइफर्ट की आक्रामक पारी से डेवोन कॉनवे (44) को भी जमने का मौका मिला. नौ गेंदों पर नौ रन बनाने वाले इस बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. इसमें लॉन्ग ऑन और मिडविकेट के बीच से लगाया गया लॉफ्टेड शॉट, एक स्क्वेयर कट और एक स्लॉग स्वीप शामिल था. कॉनवे ने अगली 13 गेंदों पर 35 रन बटोरे, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर डीप कवर में रिंकू सिंह को कैच दे बैठे. इससे भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 8.2 गेंद में हुई 100 रन की साझेदारी तोड़ दी.

