IND vs NZ: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज हार के बाद बल्लेबाजों को जमकर कोसा, बताया टीम इंडिया ने कहां की गलती

IND vs NZ: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज हार के बाद बल्लेबाजों को जमकर कोसा, बताया टीम इंडिया ने कहां की गलती
भारत को न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में 41 रन से हराया. (PC: Getty)

Story Highlights:

भारत को न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में 41 रन से हराया.

न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीती.

India vs New zealand: भारत को रविवार को इंदौर में न्यूजीलैंड के हाथों तीसरे वनडे में 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी. वहीं कीवी टीम ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती है. न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजों को जमकर कोसा.

टॉप के दो बल्लेबाज हार के सबसे बड़े जिम्मेदार 

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि हम सब, सभी बल्लेबाज. मुझे नहीं लगता कि हम स्टार्ट को बड़े स्कोर में बदल पाए हैं. भारत में हाई-स्कोरिंग मैच होते हैं और अगर बल्लेबाज़, खासकर टॉप के दो बल्लेबाज, स्टार्ट को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाते हैं, तो हम बड़ा स्कोर नहीं बना पाएंगे. 

कुलदीप का सपोर्ट 

बॉलिंग के बारे में और कुलदीप को विकेट न मिलने पर उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है. कुलदीप जिस तरह से पिछले कुछ सालों से बॉलिंग कर रहे हैं,  वह हमेशा हमारे लिए एक स्ट्राइक बॉलर रहे हैं.  यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस बार उतने विकेट नहीं ले पाए.  इसी वजह से इस तरह की सीरीज हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं. 

खराब फील्ड‍िंग भी हार की वजह


गिल ने खराब फील्ड‍िंग को भी हार की वजह बताई. उन्होंने माना कि सीरीज में फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं थी. कुछ अहम कैच छोड़े और इस तरह की विकेट पर गेंदबाजों के लिए मौके बनाना आसान नहीं होता. गिल का कहना है कि फील्ड‍िंग सच में सुधार करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि दोनों टीमों के बीच ये बड़े अंतर थे. उनके बल्लेबाजों ने अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदला और न्यूजीलैंड फील्डिंग में बेहतर थी.