IND vs NZ:अर्शदीप सिंह को क्या इंदौर वनडे में मिलेगा मौका? सीरीज के फाइनल मैच से पहले मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान

IND vs NZ:अर्शदीप सिंह को क्या इंदौर वनडे में मिलेगा मौका? सीरीज के फाइनल मैच से पहले मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान
अर्शदीप सिंह को शुरुआती दोनों मैचों में मौका नहीं मिला. (PC: Getty)

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1-1 से बराबरी पर सीरीज.

अर्शदीप सिंह को शुरुआती दोनों मैचों में मौका नहीं मिला.

भारतीय टीम इंदौर में 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी और इस मैच से पहले एक बार फिर अर्शदीप सिंह के चयन को लेकर चर्चा होने लगी है. लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप को अभी तक सीरीज में मौका नहीं मिला है, मगर तीसरे और आख‍िरी वनडे के लिए उनका नाम सामने आ रहा है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट इंदौर जैसे हाई-स्कोरिंग वेन्यू के लिए ऑप्शन पर विचार कर रहा है.

प्लेइंग इलेवन पर फैसला टीम मैनेजमेंट का काम


इंदौर के छोटे मैदान पर अर्शदीप सिंह के नई गेंद शेयर करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सिराज ने कहा कि प्लेइंग इलेवन पर फैसला करना टीम मैनेजमेंट का काम है. उन्होंने कहा कि अर्शदीप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है और नई गेंद से विकेट लिए हैं.  कप्तान और कोच खिलाड़ियों की भूमिका तय करते हैं, लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर अगर दूसरे छोर पर कोई विकेट ले रहा है, तो मेरा काम दबाव बनाना और रन नहीं देना है.  मुझे उन पर पूरा भरोसा है.

जडेजा को एक विकेट की जरूरत

सिराज ने रविंद्र जडेजा को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेंगे और उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने के लिए केवल एक विकेट की जरूरत होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में जडेजा विकेट लेने में नाकाम रहे थे. इससे पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में भी केवल एक विकेट ले पाए थे. सिराज का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि जडेजा की फॉर्म किसी तरह से भी चिंता का विषय है. यह केवल एक विकेट की बात है.एक बार वह विकेट मिल जाए तो आपको एक बिल्कुल अलग तरह का गेंदबाज देखने को मिलेगा. 

UP ने तीन दिन में दूसरी बार MI को हराया, हरमनप्रीत की टीम को 22 रन से धूल चटाई