भारतीय वनडे टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ऐलान हो गया. शुभमन गिल की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई और इसमें उनके साथ ही श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई. ये दोनों चोटों की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे थे. इनके साथ ही मोहम्मद सिराज की भी भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल को बाहर किया गया है.
गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलने का मौका भी मिला था. उन्होंने दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था. रायपुर में खेले गए मैच में गायकवाड़ ने 105 रन की पारी खेली थी. यह उनका पहला वनडे शतक रहा. आखिरी मुकाबले में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. पहले मैच में उन्होंने आठ रन बनाए थे.
तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल को क्यों किया गया बाहर
वहीं तिलक वर्मा आखिरी वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे मगर उनकी भी बैटिंग नहीं आई थी. इसी तरह से जुरेल को भी खेलने का मौका नहीं मिला. वे पूरी सीरीज में बेंच पर बैठे रहे. उस सीरीज में केएल राहुल ने कीपर की जिम्मेदारी संभाली थी. अब न्यूजीलैंड के सामने भी उन्हें ही मौका मिलने वाला है. फिर रिजर्व कीपर के तौर पर ऋषभ पंत भी हैं. ऐसे में जुरेल के लिए जगह भी नहीं बन रही थी. उनकी जगह को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भरा गया है. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर रहे थे.
श्रेयस अय्यर को पास करना होगा टेस्ट
शुभमन गर्दन में चोट और श्रेयस पसलियों के नीचे चोट लगने से साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर रहे थे. इन दोनों को अब चुन लिया गया है. हालांकि श्रेयस को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.

