भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के जरिए साल 2026 का आगाज करना है. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद पांच टी20 मैच होने हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी को वडोदरा से होना है. इसके लिए टीम इंडिया के ऐलान की तारीख सामने आई है. जानकारी मिली है कि भारतीय वनडे स्क्वॉड का सेलेक्शन और ऐलान तीन या चार जनवरी को होगा. बताया जाता है कि सेलेक्टर्स ऑनलाइन मीटिंग के जरिए खिलाड़ियों पर फैसला होगा.
बीसीसीआई ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए तो टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. लेकिन वनडे सीरीज के लिए इंतजार किया गया. समझा जाता है कि विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद स्क्वॉड पर फैसला किया जाएगा. भारत के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों से इस लिस्ट ए टूर्नामेंट में खेलने को कहा गया है और ऐसा हो भी रहा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सितारे भी इस टूर्नामेंट में खेले हैं.
भारतीय वनडे स्क्वॉड में कौनसे बदलाव होंगे?
शुभमन गिल की कप्तान के रूप में वापसी तय है. वे गर्दन में चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे थे. तब केएल राहुल ने नेतृत्व किया था. शुभमन के आने का मतलब होगा कि यशस्वी जायसवाल को बाहर जाना पड़ सकता है. देखना होगा कि क्या श्रेयस न्यूजीलैंड सीरीज के लिए फिट होते हैं. अगर वे आए तब ऋतुराज गायकवाड़ को जगह खाली करनी पड़ सकती है. इशान किशन ने हाल-फिलहाल में कमाल किया है. इससे क्या उन्हें दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लिया जाता है, यह भी देखना होगा.
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पिछले दिनों स्क्वॉड का ऐलान किया था. माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में नए चेहरों से सजी टीम चुनी गई थी.

