गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के सामने शानदार पुराने रिकॉर्ड पर बट्टा लगने के बाद अब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने वनडे सीरीज भी गंवा दी. पहली बार भारत को घर पर कीवी टीम के सामने वनडे सीरीज में हार मिली है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने सात बार भारत का दौरा किया था और उसे हर बार वनडे सीरीज में हार मिली थी. लेकिन आठवीं कोशिश में उसने बाजी मार ली. न्यूजीलैंड ने 1988-89 में पहली बार भारत का दौरा किया था. उसे सात में से तीन सीरीज में सफाया झेलना पड़ा था. 2022-23 में जब आखिरी बार कीवी टीम भारत आई थी तब उसे 3-0 से हार मिली थी.
गंभीर 2024 में भारत के हेड कोच बने थे. इसके बाद टीम इंडिया ने 25 साल में पहली बार घर पर साउथ अफ्रीका के सामने टेस्ट सीरीज गंवाई थी. प्रोटीयाज टीम ने उसे दो मैच की सीरीज में 2-0 से हराया था. आखिरी बार साउथ अफ्रीका को इससे पहले साल 2000 में भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई थी. वहीं गंभीर के कार्यकाल में ही भारत ने 27 साल में पहली बार श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज गंवाई थी. साल 2024 में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 2-0 से हारी थी. इससे पहले 1997 में श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराया था.
गंभीर के रहते न्यूजीलैंड में घर में घुसकर टेस्ट में किया सफाया
भारत ने 2024 में न्यूजीलैंड के सामने घर पर टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई थी. यह कीवी टीम की भारत की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. इस नतीजे के साथ भारत का घर पर 12 साल से टेस्ट सीरीज न गंवाने का सिलसिला भी खत्म हो गया. 2024 में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट गंवाने से पहले भारत ने आखिरी बार घर पर 2012 में इंग्लैंड के सामने सीरीज गंवाई थी.
भारत ने गंभीर के कार्यकाल में BGT भी गंवाई
गंभीर के कार्यकाल में ही भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाई. इससे पहले 10 साल तक भारत के पास ट्रॉफी थी. गंभीर के रहते भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया तो उसे 3-1 से मात मिली.

