IND vs NZ: 'मुझे लोगों ने 6 महीने दिए थे', जसप्रीत बुमराह ने भारत को जिताने के बाद निकाला मन का गुबार

IND vs NZ: 'मुझे लोगों ने 6 महीने दिए थे', जसप्रीत बुमराह ने भारत को जिताने के बाद निकाला मन का गुबार
जसप्रीत बुमराह ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. (Photo: Getty)

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने गुवाहाटी टी20 में 17 रन देकर तीन शिकार किए.

जसप्रीत बुमराह ने अपने बारे में बनाई गई धारणाओं को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी.

जसप्रीत बुमराह ने गुवाहाटी टी20 में भारत की जीत में अहम योगदान दिया और प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए. उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे न्यूजीलैंड की टीम 153 रन ही बना सकी. भारत ने अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव के नाबाद अर्धशतकों की मदद से 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस नतीजे के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी आलोचनाओं और करियर की शुरुआत में संदेह जताने वालों को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें केवल छह महीने ही दिए थे लेकिन वे 10 साल से भारत के लिए खेल रहे हैं.

बुमराह ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. बुमराह ने गुवाहाटी टी20 के बाद कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है, जब मैं बच्चा था तब केवल एक मैच के बारे में सोचा करता था और 10 साल से देश के लिए खेलना जबकि आप ऑलराउंडर नहीं हैं, पूरी तरह से तेज गेंदबाज हैं, दर्द और चोट, धारणाओं, ऑपिनियंस से लड़ते हुए खेला हूं. क्योंकि जब लोगों ने मुझे देखा था तब मेरे लिए कहा गया था कि मैं लंबा नहीं खेल पाऊंगा. लोगों ने मुझे छह महीने दिए थे. इसलिए मुझे इस पर काफी गर्व है कि इतने लंबे समय तक देश के लिए खेला हूं और उम्मीद है कि यह सफर जारी रहेगा. मेरे लिए यह सम्मान की बात है.'

बुमराह ने तीसरे गेंदबाज के रूप में बॉलिंग पर क्या कहा

 

बुमराह ने गुवाहाटी टी20 में तीसरे गेंदबाज के तौर पर भारत के लिए बॉलिंग की. इस बारे में उन्होंने बताया, 'मैं खुश हूं जब तक कि मैं योगदान दे पा रहा हूं. इसलिए अगर टीम चाहती है कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूं तो मैं खुश हूं. अगर वे आखिर में बॉलिंग चाहते हैं तो वह भी ठीक है. मैंने एशिया कप में ऐसा किया था. मेरे लिए वह नई भूमिका थी. मैंने उससे पहले ऐसा नहीं किया था. लेकिन एक टीम के तौर पर हमें फ्लैक्सिबल रहना होता है.'

पाक दिग्गज का बेटा रेप के मामले में फंसा, फार्म हाउस पर नौकरानी से की ज्यादती