जसप्रीत बुमराह ने जिस दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, उसी दिन टीम से हुए बाहर!

जसप्रीत बुमराह ने जिस दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, उसी दिन टीम से हुए बाहर!
जसप्रीत बुमराह ने 10 साल पहले 23 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. (PC: Getty)

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने 10 साल पहले 23 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ दूसरे टी20 मैच से बुमराह को आराम दिया गया है.

जसप्रीत बुमराह को आज यानी 23 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए हुए पूरे 10 साल हो गए हैं. उन्होंने 23 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. ऐसे में यह दिन उनके लिए काफी खास है, मगर अपने इंटरनेशनल डेब्यू के ठीक 10 साल बाद उसी तारीख को वह टीम से बाहर हो गए. भारत और न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए रायपुर में आमने सामने है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया.

भारत की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा,  संजू सैमसन (विकेटकीपर),  सूर्यकुमार यादव (कप्तान),  इशान किशन,  हार्दिक पंड्या,  रिंकू सिंह,  शिवम दुबे,  हर्षित राणा,  अर्शदीप सिंह,  कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैक फाउल्क्स, ईश सोढ़ी,  मैट हेनरी, जैकब डफी


जसप्रीत बुमराह का करियर

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 84 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.45 की औसत और 6.42 की इकोनमी से 103 विकेट लिए. वहीं 89 वनडे मैच खेले, जिसमें 149 विकेट लिए. वनडे में वह दो बार फाइफर ले चुके हैं.