टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. तिवारी ने रोहित शर्मा की वनडे से कप्तानी जाने के बाद कहा कि जय शाह अगर बीच में आते तो रोहित शर्मा की कप्तानी नहीं जाती. जय शाह रोहित को कप्तानी जाने से रोक सकते थे. बंगाल के पूर्व कप्तान ने बताया कि रोहित के पास अभी भी ताकत है और वो टीम को साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप जीता सकते हैं.
फैसला लेने वालों को बीच में आना था
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, मैंने उस दौरान भी कहा था कि बीसीसीआई के टॉप लोगों को बीच में आना था. जय शाह उस दौरान आईसीसी में चले गए थे. ऐसे में जो फैसला लेने वाले थे उनको बीच में आना था और ऐसा नहीं होना चाहिए था.
गिल के सिर्फ 60 प्रतिशत चांस
शुभमन गिल को लेकर तिवारी ने कहा कि, अगर किस्मत ने साथ दिया तो गिल कमाल कर सकते हैं. लेकिन वर्ल्ड कप जीत की बात करें तो गिल के 60 प्रतिशत चांस हैं. अगर रोहित रहते तो ये 85 प्रतिशत रहता.
रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप हार के बाद भी टीम की कमान संभाल रहे थे. इसके बाद उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाया. साल 2021 में रोहित को व्हाइट बॉल की कप्तानी मिली थी. रोहित ने 56 वनडे में भारत की कप्तानी की जिसमें टीम को 46 में जीत मिली.

