टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हैं. सेलेक्टर्स ने उनका चयन नहीं किया. डोमेस्टिक में लगातार धांसू प्रदर्शन के बावजूद शमी को जगह नहीं मिली. शमी के अलावा टीम के भीतर मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है.
डोमेस्टिक में शमी ने किया है कमाल
बता दें कि मोहम्मद शमी ने इस सीजन के डोमेस्टिक सर्किट में कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने हर टूर्नामेंट में विकेट लिए हैं. अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कुल 5 मैच खेले और 11 विकेट लिए हैं. बंगाल के आखिरी मैच में असम के खिलाफ शमी ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए. शमी के कोच ने तो यहां तक कह दिया कि शायद सेलेक्टर्स अब तेज गेंदबाज से आगे बढ़ चुके हैं. उन्हें शायद अब शमी की वनडे टीम में जरूरत नहीं है.
बंगाल के हेड कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ला भी ज्यादा खुश नहीं दिखे. केकेआर के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेटर ने डोमेस्टिक में इतनी ज्यादा मेहनत नहीं की है जितनी शमी ने की है.
बता दें कि भारत ने हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका दिया है. शमी ने इस सीजन के 16 डोमेस्टिक मैचों में 47 विकेट लिए हैं. वहीं उन्होंने 4 रणजी ट्रॉफी में कुल 20 विकेट लिए थे. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने कुल 16 विकेट लिए थे.

