भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोटिल हो गए हैं. ऐसे में वनडे सीरीज में तीन मैचों में सात विकेट लेने वाले क्रिस्टियन क्लार्क को टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया है. नयूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए T20 टीम में शामिल होने के बाद भारत में टीम के साथ रहेंगे.
पहली सीरीज में सात विकेट
न्यूजीलैंड ने रविवार को ब्रेसवेल की कप्तानी में भारत को इंदौर वनडे में हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. अब दोनों के बीच 21 से 31 जनवरी के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच बुधवार को नागपुर में खेला जाएगा. क्रिस्टियन क्लार्क की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से ही बीते दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने वडोदरा में अपने डेब्यू मैच में नॉटआउट 24 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिया था. इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 56 रन पर तीन विकेट और आखिरी वनडे में 54 रन पर तीन विकेट लिए थे.
वनडे सीरीज में ब्रेसवेल का प्रदर्शन
वहीं वनडे सीरीज में ब्रेसवेल के प्रदर्शन की बात करें तो वह गेंद और बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहले वनडे में उन्होंने 16 रन बनाए थे, मगर विकेट के मामले में खाली हाथ रहे. दूसरे वनडे में उन्हें एक सफलता मिली, जबकि तीसरे वनडे में नॉटआउट 28 रन बनाए.

