न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. इसमें सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लेफ्ट आर्म स्पिनर जेडन लेन्नॉक्स को पहली बार न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली है. उनके अलावा कई नए चेहरे भी हैं, जैसे कि अनकैप्ड क्रिस्टियन क्लार्क, और उभरते हुए खिलाड़ी आदि अशोक, जोश क्लार्कसन, निक केली और हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले माइकल रे.
जैमीसन की भी वापसी
काइल जैमीसन चोट से उबरने के बाद दोनों वनडे और टी20 टीमों में वापसी कर रहे हैं. वहीं मिचेल सैंटनर अपनी ग्रोइन इंजरी से रिकवरी के प्लान के तहत सिर्फ टी20 स्क्वॉड में शामिल हैं. वनडे सीरीज में माइकल ब्रेसवेल टीम की कप्तानी करेंगे. उनके साथ अनुभवी लीडरशिप ग्रुप है, जिसमें डेवॉन कॉनवे, डैरिल मिचेल, विल यंग और हेनरी निकोल्स जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं केन विलियमसन एसए20 लीग की वजह से उपलब्ध नहीं थे.
लैथम बाहर
टेस्ट कप्तान टॉम लैथम अपने तीसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड में रहेंगे, इसलिए वनडे सीरीज से बाहर हैं. मैट हेनरी भी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं, इसलिए वनडे नहीं खेलेंगे, लेकिन टी20 सीरीज में वापसी की उम्मीद है. नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर और मार्क चैपमैन इंजरी की वजह से वनडे के लिए नहीं चुने गए. चैपमैन टी20 के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
तीन वनडे, 5 टी20
इस दौरे पर तीन वनडे के बाद पांच टी20 मैच होंगे, जो फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले मेन्स टी20 वर्ल्ड कप की अच्छी तैयारी होंगे. सैंटनर, चैपमैन और हेनरी टी20 सीरीज के लिए वापस आ रहे हैं. वहीं बेवॉन जैकब्स और टिम रॉबिन्सन को घरेलू फॉर्म की वजह से मौका मिला है. जैकब्स ने पिछले सात पारियों में 54 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि रॉबिन्सन ने पिछले नौ में 60 से ज्यादा की औसत निकाली है.
न्यूजीलैंड की टी20 टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवॉन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, इश सोढ़ी.

