विराट कोहली को न्यूजीलैंड के क्लार्क ने कैसे किया क्लीन बोल्ड, इस गेंद ने उड़ा दिए होश! VIDEO

विराट कोहली को न्यूजीलैंड के क्लार्क ने कैसे किया क्लीन बोल्ड, इस गेंद ने उड़ा दिए होश! VIDEO
क्लीन बोल्ड होने के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs NZ दूसरे वनडे मैच का रोमांचक मुकाबला राजकोट में

विराट कोहली 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में जारी है. पहले वनडे में 93 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली इस बार भी सेट नजर आ रहे थे. तभी 24 साल के न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज क्रिश्चियन क्लार्क ने घातक गेंद पर कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया. कोहली के क्लीन बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विराट कोहली हुए क्लीन बोल्ड

अपने करियर का दूसरा वनडे मैच खेल रहे तेज गेंदबाज क्रिश्चियन क्लार्क पारी के 24वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली कट शॉट के जरिए गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे स्टंप्स से जा टकराई. इस तरह कोहली 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.

35.2 ओवर तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे. कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर भी 17 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके. वहीं क्रिश्चियन क्लार्क ने अपने शुरुआती चार ओवरों में तीन विकेट झटके. अब टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड के सामने चुनौती पेश करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :-