रवींद्र जडेजा का इंदौर मैच के बाद क्या खत्म हो जाएगे वनडे करियर, साथ खेल चुके क्रिकेटर के ट्वीट से मचा हड़कंप

 रवींद्र जडेजा का इंदौर मैच के बाद क्या खत्म हो जाएगे वनडे करियर, साथ खेल चुके क्रिकेटर के ट्वीट से मचा हड़कंप
फील्डिंग के दौरान रवींद्र जडेजा (photo: getty)

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे

श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि जडेजा के लिए ये आखिरी वनडे हो सकता है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्तमान में चल रही वनडे सीरीज के तीनों मैचों में रवींद्र जडेजा ने हिस्सा लिया. लेकिन स्टार ऑलराउंडर यहां एक भी विकेट नहीं ले पाया. जडेजा ने तीसरे वनडे में 6 ओवर फेंके और उन्हें 41 रन पड़े. लेकिन इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं ले पाए. इससे पहले दो मैचों में जडेजा ने 9 और 8 ओवर फेंके थे लेकिन एक भी कीवी बैटर को आउट नहीं कर पाए थे. 

क्या बोले गोस्वामी?

गोस्वामी और जडेजा एक साथ साल 2008 का अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. ये वर्ल्ड कप कोहली की कप्तानी में भारत ने जीता था. ऐसे में गोस्वामी ने कहा कि, उन्हें ऐसा लग रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा का ये भारत के लिए आखिरी वनडे साबित हो सकता है.

एक्स पर ट्वीट वायरल

गोस्वामी ने कहा कि, रवींद्र जडेजा भारत के लिए पिछले कुछ सालों में कमाल के खिलाड़ी रहे हैं और मैच विनर साबित हुए हैं. लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि ये उनका आखिरी वनडे मैच हो सकता है. इसलिए हमें उनके चुपचाप टीम से बाहर होने से पहले हमें उन्हें सेलिब्रेट करना चाहिए. भारत को अगला वनडे जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

बता दें कि गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में भी जडेजा कुछ खास नहीं कर पाए. दूसरे वनडे में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन 44 गेंदों पर वो 27 रन बनाकर आउट हो गए. सीरीज ओपनर में वो नंबर 5 पर उतरे लेकिन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा को अक्षर पटेल से आगे मौका दिया गया लेकिन अब तक वो फ्लॉप ही चल रहे हैं.