IND vs NZ: ऋषभ पंत नयूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं, जिसने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 से 18 जनवरी के बीच तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली जाएगी. वडोदरा में रविवार को खेले जाने वाले सीरीज में पहले मुकाबले से पहले पंत चोटिल हो गए. शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान पंत भारतीय थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय कमर के ठीक ऊपर चोट लगने से दर्द से कराह उठे. जिसके बाद टीम का सपोर्ट स्टाफ और हेड कोच गौतम गंभीर तुरंत ही उनका हाल-चाल जानने के लिए उनके पास पहुंच गए.
रोहित ने सिराज को दिए टिप्स
नेट्स सेशन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी बैटिंग में सुधार करते हुए भी नजर आए. वह पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से बल्लेबाजी के टिप्स लेते हुए नजर आए. रोहित जब नेट के बाहर इंतजार कर रहे थे तब जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे सिराज गेंद को जोर से मारने की कोशिश में चूक गए. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने फिर तेज गेंदबाज को कुछ टिप्स दिए. सिराज ने भारत के ऑप्शनल प्रैक्टिस के दौरान केवल बल्लेबाजी का अभ्यास किया. भारतीय टीम के कई अन्य सदस्यों ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.
अय्यर ने भी बहाया पसीना
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को पंजाब के खिलाफ मुंबई की एक रन से करीबी हार में कप्तानी करने वाले भारतीय उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास किया, जबकि पंत और रविंद्र जडेजा ने भी नेट पर पर्याप्त समय बिताया. सिराज, अय्यर और पंत अपने अपने राज्यों की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेकर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अपना अंतिम मैच आठ जनवरी को खेला था.

