रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को दिया था करियर का सबसे बड़ा मंत्र, अब गेंदबाज ने किया खुलासा

रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को दिया था करियर का सबसे बड़ा मंत्र, अब गेंदबाज ने किया खुलासा
हर्षित राणा के साथ जश्न मनाते रोहित शर्मा (photo: getty)

Story Highlights:

हर्षित राणा ने रोहित शर्मा को लेकर अहम खुलासा किया है

राणा ने कहा कि रोहित ने मैच में मुझे गुरु मंत्र दिया था

स्टार भारतीय पेसर हर्षित राणा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. राणा को ये सीख ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान मिली थी. राणा ने बताया कि, इस सीख की बदौलत अब उन्हें हमेशा विकेट लेने में मदद मिलती है और ये उनके करियर की सबसे बड़ी सीख थी. 

राणा ने जब कंगारुओं को बैकफुट पर ढकेला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करें तो टीम पूरी तरह कंट्रोल में लग रही थी और 3 विकेट गंवा 183 रन बना लिए थे. मैट रेनशॉ ने फिर अपनी फिफ्टी पूरी की. लेकिन इसके बाद 53 रन के भीतर टीम ने 7 विकेट गंवा दिए और 236 पर टीम ऑलआउट हो गई. इसमें राणा का अहम योगदान था.

रोहित शर्मा ने जब राणा को दिया गुरु मंत्र

मेंसएक्सपी पॉडकास्ट में बात करते हुए राणा ने कहा कि,  मैच के बीच में रोहित शर्मा मेरे पास आए और उन्होंने मुझे अहम टिप्स दिया जिसके बाद मुझे विकेट मिल गया. इस दौरान मुझे पता चला कि मैदान पर रोहित भाई कितने शार्प हैं. शुभमन गिल और मैं वहां थे, तभी रोहित भाई आए और उन्हें मुझे स्लिप लेने को कहा. मैं नहीं लेना चाहता था क्योंकि गेंद नहीं हिल रही थी. इसके बाद रोहित भाई आए और मुझसे पूछा कि, मैं स्लिप क्यों नहीं लगा रहा हूं. 

राणा ने आगे कहा कि, रोहित भाई ने जब मुझे ऐसा कहा तब मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था. इसलिए मैंने उनकी बात मान ली. अगली ही गेंद पर बैटर आउट हो गया. रोहित भाई ने फिर कहा कि, अब से जब भी नया बैटर आएगा तुम्हें स्लिप लगाना है. चाहे मैं रहूं या न रहूं. बता दें कि इसके बाद राणा को ये पता चला कि रोहित मैदान पर कितने ज्यादा आक्रामक हैं.