शिवम दुबे की बैटिंग में कैसे आया बदलाव, न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी ठोकने के बाद बैटर का खुलासा

शिवम दुबे की बैटिंग में कैसे आया बदलाव, न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी ठोकने के बाद बैटर का खुलासा
बैटिंग के दौरान शिवम दुबे (photo: getty)

Story Highlights:

शिवम दुबे ने बड़ा बयान दिया है

दुबे ने कहा कि मैंने खुद की माइंडसेट बदली है

टीम इंडिया के स्टार बैटर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में बल्ले से कमाल कर दिया. इस बैटर ने विशाखापट्टनम के मैदान पर 23 गेंदों पर 65 रन ठोके. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. भारतीय ऑलराउंडर ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उन्होंने खुद के माइंडसेट में बदलाव किया है जिससे वो और ज्यादा स्मार्ट क्रिकेटर बने हैं. 

क्या बोले शिवम दुबे?

शिवम दुबे ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मैं जो भी कर रहा हूं, वो सबकुछ मेहनत से हो रहा है. मैं लगातार मैच खेल रहा हूं और अलग अलग कंडीशन में बैटिंग कर रहा हूं. अब मुझे पता चल चुका है कि बॉलर कैसी गेंद डालेगी और मुझे उसपर कैसा रिएक्ट करना है. 

सूर्य और गंभीर को दिया क्रेडिट

दुबे ने यहां गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव को भी क्रेडिट दिया. दुबे ने कहा कि दोनों ने मुझे काफी मौके दिए हैं. बॉलिंग ने मुझे स्मार्ट बनाया है. मैं अपनी स्किल्स पर और ज्यादा पकड़ बना रहा हूं. 

15 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

शिवम दुबे ने 15 गेंद पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी ठोकी. दुबे ने तीसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोकी. इससे पहले युवराज ने 12 गेंदों पर अभिषेक शर्मा और कॉलिम मुनरो ने 14 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी है. दुबे ने कहा कि, एक बैटर के तौर पर मैं गेंदों पर ज्यादा फोकस नहीं करता. मैं एक- एक गेंद लेकर चलता हूं और मेरिट पर खेलता हूं.