IND vs NZ: श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, मगर इसके साथ ही कंडिशन भी है. दरअसल उनका खेलना BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से फाइनल फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है. अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे.
विजय हजारे ट्रॉफी में फिटनेस साबित का मौका
इस बीच अय्यर के छह जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सोमवार को जयपुर में मुंबई टीम से जुड़ेंगे. अगर उन्हें क्लीयरेंस मिल जाता है, तो वह तुरंत बड़ौदा के लिए रवाना हो जाएंगे. अगर अभी भी कोई शक है, तो वह अपनी फिटनेस साबित करने के लिए 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ मैच खेल सकते हैं और फिर वडोदरा में टीम को जॉइन कर सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. सलेक्शन कमिटी के मेंबर आरपी सिंह के जयपुर में होने की खबर है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी शनिवार को वहीं थे.
क्लियरेंस नहीं मिलने पर गायकवाड़ को मौका
अगर अय्यर को क्लियरेंस नहीं मिलता है, तो सेलेक्टर्स ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल करेंगे. हालांकि अय्यर को क्लीयरेंस ना मिलने की संभावना बहुत कम है. भारतीय टीम 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

