शुभमन गिल की कप्तानी पर लगा सबसे बड़ा दाग तो शतकवीर विराट कोहली बने 35 मैदानों के किंग

शुभमन गिल की कप्तानी पर लगा सबसे बड़ा दाग तो शतकवीर विराट कोहली बने 35 मैदानों के किंग
शुभमन गिल और विराट कोहली (photo: getty)

Story Highlights:

विराट कोहली ने 35 अलग वेन्यू पर शतक लगा दिया है

गिल की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत को पहली बार हार मिली है

न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर तीसरा और फाइनल वनडे मैच जीत लिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इंदौर के मैदान पर खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 8 विकेट गंवा 337 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 46 ओवरों में 296 रन पर ढेर हो गई. विराट कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन बनाए. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने भी वनडे करियर की पहली फिफ्टी ठोकी. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई.

विराट के नाम 35 मैदान

वर्ल्ड नंबर 1 बैटर विराट कोहली ने यहां इतिहास रचा और वनडे करियर का 54वां शतक पूरा किया. विराट कोहली इस तरह दुनिया के 35 अलग वेन्यू पर शतक लगाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. लेकिन कोहली का शतक बेकार गया क्योंकि भारत को हार मिली. कोहली के अब 311 वनडे मैचों में 54 वनडे शतक हो चुके हैं. वहीं सचिन ने 463 वनडे में 49 शतक लगाए थे. सचिन ने 34 अलग वेन्यू पर ये शतक बनाए थे.

विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 4 वनडे शतक श्रीलंका के कोलंबो और बांग्लादेश के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में बनाए हैं. वहीं तीन-तीन शतक उन्होंने रांची और विशाखापट्टनम में बनाए हैं. इसमें पुणे और पोर्ट ऑफ स्पेन भी शामिल है. 

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कुल 85 शतक हो चुके हैं. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 वनडे शतक और 10 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं जो किसी बैटर के जरिए सबसे ज्यादा हैं.