IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ़ की. रोहित शर्मा के बाद गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान चुना गया है और उन्होंने दोनों सीनियर खिलाड़ियों को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताया.
रोहित शर्मा दुनिया में वनडे क्रिकेट के बेस्ट ओपनर्स में से एक हैं और विराट कोहली भी वनडे क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज़ों में शामिल हैं.
जीत से आगाज़ करने उतरेगी टीम इंडिया?
विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं. ये दोनों खिलाड़ी साल के पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी के साथ आगाज़ करना चाहेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के साथ टीम इंडिया नए साल में अपने क्रिकेट अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे. यह मैच 11 जनवरी को वडोदरा के मैदान में खेला जाएगा.
कोहली-रोहित का क्या है मिशन?
37 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा का लक्ष्य अब भारत के लिए साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लेंगे. इससे पहले वे टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब कोहली और रोहित ‘मिशन 2027’ के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर रन बरसाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

