दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच टी20 मैचों की सीरीज को केवल अभ्यास के तौर पर देखा जाना चाहिए, क्योंकि भारत टी20 विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने के लिए पूरी लगन से तैयारी कर रहा है और किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा है. भारतीय टीम ने रविवार को गुवाहाटी में आठ विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. इसके बाद गावस्कर ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ करते हुए उसकी मजबूती पर बात की.
लोअर ऑर्डर के योगदान के बिना भी आसानी से मैच जीत रही टीम
गावस्कर ने कहा कि भारत की टीम की गहराई और आत्मविश्वास इस बात से स्पष्ट हो जाती है कि निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान के बिना भी वह आसानी से मैच जीत रही है. उन्होंने कहा कि भारत को खुद पर पूरा भरोसा है. जब आपके पास निचले क्रम में रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हो और उन्हें दो मैचों में बल्लेबाजी करने की जरूरत भी न पड़ी हो और भारत फिर भी आसानी से जीत रहा हो तो इससे इस टीम की क्षमता और गहराई का पता चलता है.
हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश
उन्होंने आगे कहा कि अगर 20 ओवर के मैच में कोई बल्लेबाज खुद से कहता है कि उसके पास पांच या सात ओवर हैं तो वह लगभग हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर सकता है. यह हमेशा चौका या छक्का जड़ने से नहीं जुड़ा है. यह एक या दो रन भी हो सकते हैं, लेकिन मकसद हर गेंद का पूरा फायदा उठाना है. उन्होंने कहा कि इस टीम के अंदर यह विश्वास साफ तौर से दिखाई देता है. भले ही कोई छोटी-मोटी चूक हो जाए, यह टीम जानती है कि वह इससे उबर सकती है, फिर से संगठित हो सकती है और जीत की ओर आगे बढ़ सकती है.

