खराब फॉर्म से जूझ रहे संजू सैमसन के लिए मंगलवार का दिन एक अच्छी खबर लेकर आया. भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भरोसा जताया है कि संजू बस एक अच्छी पारी के इंतजार में हैं और जल्द ही अपनी लय वापस पा लेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में संजू का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने तीन मैचों में कुल जमा 16 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ, अभिषेक शर्मा इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं.
प्रैक्टिस में बहाया जमकर पसीना
बता दें कि, मंगलवार का प्रैक्टिस सेशन ऑप्शनल था, फिर भी संजू ने हार नहीं मानी. उन्होंने नेट पर करीब 30 मिनट से ज्यादा समय बिताया. उन्होंने अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया. शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन जल्द ही संजू अपनी लय में दिखे और स्टेडियम के हर कोने में शॉट लगाए. बैटिंग के बाद उन्होंने बाउंड्री के पास हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सितांशु कोटक से काफी देर तक बातचीत की.
टीम की जीत सबसे ऊपर
मोर्कल ने साफ किया कि वे संजू के फॉर्म को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत स्कोर से ज्यादा टीम की जीत मायने रखती है. मोर्कल ने आगे कहा, "यह सिर्फ कुछ समय की बात है, संजू जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे. फिलहाल अच्छी बात यह है कि टीम जीत रही है. हम सीरीज में 3-0 से आगे हैं और सभी लड़के बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. वर्ल्ड कप से पहले अभी हमारे पास कुछ मैच बाकी हैं और मुझे पूरा यकीन है कि संजू अपनी फॉर्म वापस पा लेंगे."

