टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, न्यूजीलैंड पर जीत से रचा ये बड़ा इतिहास

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, न्यूजीलैंड पर जीत से रचा ये बड़ा इतिहास
इशान किशन ने रायपुर टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

टीम इंडिया ने 209 रन के लक्ष्य को 15.2 ओवर में हासिल किया

इशान किशन ने 32 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों से 76 रन बनाए

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में 209 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. भारत ने यह बड़ा लक्ष्य महज 15.2 ओवर यानी 92 गेंदों में हासिल कर लिया और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत ने इतिहास भी रच दिया. भारत अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में आईसीसी के फुल मेंबर नेशन्स में सबसे तेज़ 200 रन की चेज़ करने वाली टीम बन गई है.

साथ ही, 209 रन का यह लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ भी बन गया है. इससे पहले साल 2023 में भारत ने विशाखापत्तनम में इतना ही बड़ा लक्ष्य चेज़ किया था.

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता, स्टार ख‍िलाड़ी को लगी गंभीर चोट

सीरीज जीतने के करीब टीम इंडिया 


टीम इंडिया के लिए रन चेज़ में इशान किशन ने 32 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों से 82 रन बनाए. इन दोनों पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया तीसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाना चाहेगी.

T20I में सबसे तेज 200+ रन चेज :- 

टीम लक्ष्य (रन) ओवर विरोधी टीम स्थान साल
भारत 209 15.2 न्यूजीलैंड रायपुर 2026
पाकिस्तान 205 16.0 न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2025
कतर 204 16.0 कुवैत दोहा 2019
ऑस्ट्रेलिया 215 16.1 वेस्टइंडीज बासेटेरे 2025
दक्षिण अफ्रीका 206 17.4 वेस्टइंडीज जोहान्सबर्ग 2007

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले असफलता के डर को लेकर क्यों की बात?