टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने रविवार को नया इतिहास बनाया. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बैटर बने हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में वो अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. सचिन के 34,357 रन हैं. वहीं विराट ने संगकारा को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
सबसे तेज विराट कोहली
विराट कोहली ने इसी के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विराट ने 624वीं पारी में ये कमाल किया. वहीं तेंदुलकर ने 644वीं पारी और कुमार संगकारा ने 666वीं पारी में ये कमाल किया था.
फरवरी 2023 में कोहली 25,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले सबसे तेज बैटर बने थे. उन्होंने 549वीं पारी में ये कारनामा किया था और सचिन से 28 पारी तेजी से. अक्टूबर 2023 में कोहली ने 26,000 रनों का भी जो आंकड़ा पूरा किया था वो भी सबसे तेज था. इस दौरान वो सचिन से 13 पारी तेज थे. वहीं एक साल बाद उन्होंने 27,000 रन पूरे किए जो सचिन से 59 पारी तेज थे.
कोहली ने साल 2025 का अंत 50 ओवर फॉर्मेट में शानदार तरीके से किया था. इस बैटर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोका था. वहीं अंतिम वनडे में फिफ्टी ठोक 2-1 से सीरीज जीती थी. इसके बाद विराट दो मैचों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे. इस दौरान एक मैच में उन्होंने शतक और दूसरे मैच में फिफ्टी ठोकी.
666 पारी- कुमार संगकारा

