IND vs NZ : विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय जांबाज

IND vs NZ : विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय जांबाज
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बने कोहली

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे ही मैदान पर उतरे और एक रन बनाया, वैसे ही वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस मामले में विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया.

संजू सैमसन के CSK ट्रेड पर हुआ अहम खुलासा, मैदान के बाहर की इस वजह ने बदली बाजी

इस उपलब्धि के साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों में 46.05 की औसत से 1750 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने कीवी टीम के खिलाफ पांच शतक जड़े थे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-

खिलाड़ी (देश) रन मैच औसत
विराट कोहली (भारत) 1773 35 55.40
सचिन तेंदुलकर (भारत) 1750 42 46.05
रॉस टेलर (न्यूज़ीलैंड) 1385 35 47.75
केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) 1239 31 44.25
नाथन एस्टल (न्यूज़ीलैंड) 1207 29 43.10

कोहली कब तक खेलेंगे क्रिकेट ?

विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म की बात करें तो उन्होंने पिछले मैच में 93 रन की शानदार पारी खेली थी, हालांकि वह अपने करियर का 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने से चूक गए थे. इस मैच में कोहली के बल्ले से 23 रन निकले और वह लगातार बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विराट कोहली टीम इंडिया के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं और विश्व कप जीतकर अपने करियर को यादगार विदाई देना चाहेंगे.